छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर में नशीली सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2023, 1:44 PM IST

बिलासपुर पुलिस ने नशीली सिरप के सौदागर को गिरफ्तार किया है. Accused arrested with intoxicating syrup आरोपी युवक नशीली सिरप को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. Bilaspur Police को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति नशे का सामान खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहा है. इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने टीम बनाई और आरोपी युवक को माल समेत दबोच लिया. Bilaspur crime news

Accused arrested with intoxicating syrup in Bilaspur
बिलासपुर में नशीली सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर :नशे का कारोबार कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक ग्राहक की तलाश कर रहा था. इसी बीच पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची और नशीली दवा के साथ युवक को पकड़ लिया. सिविल लाइन थाना पुलिस टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि '' Civil Line Police Station को मुखबिर से सूचना मिली की जरहाभाठा ओमनगर के रहने वाले युवक अमर रात्रे पिता सतीश रात्रे क्षेत्र में बिक्री करने बाहर से प्रतिबंधित कफ सिरप लाया है और उसे बेच भी रहा है. थाना प्रभारी के निर्देश पर आरक्षक ग्राहक बनकर युवक के पास पहुंचा और बड़ी संख्या में सिरप का खेप खरीदने की बात कही. Accused arrested with intoxicating syrup

लालच में फंसा युवक : सिविल लाइन थाना पुलिस टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि ''युवक मोटी रकम मिलने की लालच में आ गया और कफ सिरप लेने चले गया. इसी बीच आरक्षक अपने अपने जगह पर तैनात हो गये. जैसे ही युवक कफ सिरप लेकर आया तो पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया. आरोपी के पास से 145 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है. बीते साल 2022 में सिविल लाइन पुलिस ने नशीली दवाई बिक्री करने के मामले मे 117 प्रकरण दर्ज किया था. जिसमें 29 हजार 405 टेबलेट 4 हजार 237 प्रतिबंधित कफ सिरप 7 हजार 551 नशीले इंजेक्शन जब्त किए थे.''

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में रोड पर काटा केक, जेल में कटी रात

पहले भी आ चुके मामले :बिलासपुर में पहले भी नशीली सिरप बेचने के मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी नशीली सिरप बेचने के मामलों में कमी नहीं आ रही है. बताया जा रहा है कि बाहरी गिरोह आकर बिलासपुर में नशे का सामान खपा रहा है. इसके लिए बाकायदा एरिया भी तय कर लिया गया है. जिसमें आरोपी बड़ी आसानी से अपने ग्राहकों को तलाशकर अपना माल खपाते हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से इस बार आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. Bilaspur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details