छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर में तीन नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 8:32 PM IST

naxalites arrested in bijapur

बीजापुर (bijapur) में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत सुरक्षाबलों (security forces) की टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार (three naxalites arrested) किया है.

बीजापुर:बीजापुर (bijapur) में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत सुरक्षाबलों (security forces) की टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार (three naxalites arrested) किया है. वेलकम मल्ला,माड़वी पोज्जा, गटपल्ली मुत्ता को धरमावरम के जगलों से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए तीनों नक्सली लूट, आगजनी और फायरिंग की घटना में शामिल थे. सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 204 की टीम ने यह कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें:Naxalism in Bastar : 2 सालों में 863 नक्सलियों ने डाले हथियार, 909 गिरफ्तार

धरमावरम में तीनों नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी

संयुक्त पार्टी द्वारा धरमावरम से तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये नक्सली में वेलकम मल्ला उर्फ मलैया(पंचायत कमेटी अध्यक्ष) है. जो निवासी धरमावरम का है. दूसरा माड़वी पोज्जा उर्फ माड़वी पौजैया(मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर) भी धरमावरम का रहने वाला है. इसके अलावा तीसरा गटपल्ली मुत्ता उर्फ मुत्तैया(डीएकेएमएस अध्यक्ष) ये भी धरमावरम का निवासी बताया गया है.

पकड़े गए तीनों नक्सली लूटपाट की घटना में शामिल रहे हैं. इसके अलावा कई फायरिंग की घटना को भी इन लोगों ने अंजाम दिया है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया है.

Last Updated :Nov 23, 2021, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details