छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर में तीन लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

By

Published : Jan 10, 2022, 5:19 PM IST

Reward Naxalite surrendered in Bijapur

Reward Naxalite surrendered in Bijapur: बीजापुर में पुलिस अधीक्षक के सामने तीन लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

बीजापुरः बीजापुर पुलिस अधीक्षक के सामने तीन लाख के इनामी नक्सली पाण्डू राम सवलम ने सरेंडर किया है. नक्सली तेलंगाना स्टेट कमेटी अंतर्गत वाजेड एलओएस का डिप्टी कमांडर था. नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर उसने हथियार डालने का फैसला लिया है.

बीजापुर में तीन लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर

यह भी पढ़ेंःबस्तर में लोन वर्राटू अभियान से लाल आतंक को लगा झटका, नक्सली वारदात में भी आई कमी

तेलंगाना स्टेट कमेटी में काम करता था नक्सली

नक्सली तेलंगाना स्टेट कमेटी के अंदर काम करता था. बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस बात की पुष्टि की है.(Bijapur Superintendent of Police Kamlochan Kashyap) सीमावर्ती राज्य तेलंगाना के साथ चलाए जा रहे संयुक्त नक्सली उन्मूलन अभियान (joint naxalite eradication campaign) के तहत पुलिस के बढ़ते दबाव और छत्तीसगढ़ शासन की समपर्ण नीति से प्रभावित होकर नक्सली ने हथियार डाला है.

प्रताड़ना से तंग आकर किया सरेंडर

पुलिस के बढ़ते दबाव एवं छत्तीसगढ़ शासन की समपर्ण नीति से प्रभावित होकर तेलंगाना स्टेट कमेटी में काम करने वाले नक्सली पाण्डू राम सवलम ने हथियार डाला है. उसकी उम्र 30 साल है. वह पेद्दापल्ली डिवीजन में भी काम करता था. इसके अलावा पांडू राम ने भूपालपल्ली, मुलगु और वारंगल एरिया में काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details