छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bijapur Darbha Camp Naxalite Attack: बीजापुर में देर रात नक्सलियों ने दरभा कैंप पर किया फायरिंग, 4 जवान घायल

By

Published : Apr 18, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 3:03 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में देर रात नक्सलियों ने दरभा कैंप पर फायरिंग किया. नक्सलियों की फायरिंग से 4 जवान घायल हुए हैं.

Bijapur Darbha Camp Naxalite Attack
बीजापुर नक्सली हमला

बीजापुर/रायपुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार देर रात नक्सलियों ने कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा कैंप पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने कैंप पर 10 से ज्यादा BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दागे. करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ में 4 जवान घायल हुए हैं. इनमें से प्रधान आरक्षक टुकेश्वर ध्रुव और प्रधान आरक्षक जितेंद्र मंडा को रायपुर रेफर किया गया है. जबकि 2 को उपचार के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजापुर नक्सली हमला

यह भी पढ़ें:बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, मिरतुर इलाके में सामान छोड़कर भागे नक्सली

नक्सलियों का गढ़ है कुटरू :जानकारी के मुताबिक कुटरू इलाके के दरभा में CAF 4 बटालियन का कैंप है. यह इलाका पूरी तरह से नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद नक्सलियों ने पुलिस कैंप को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. नक्सली लगातार कैंप पर BGL दागते रहे. जवानों ने भी जवाब दिया. वहीं गोलियों की आवाज सुनकर बैरक में सोए जवान भी जा गए और फायरिंग शुरू कर दी.

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान जारी:करीब आधा घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठा जंगल की ओर भाग निकले. इस मुठभेड़ में 2 CAF और 2 जिला पुलिस बल के जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग बढ़ा दी गई है.

जवान अस्पताल में भर्ती:2 जवानों को रायपुर के राम कृष्ण अस्पताल में इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से ले जाया गया है. दोनों जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है. अन्य दो जवानों का बीजापुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details