छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Naxalite Arrests In Bijapur: बीजापुर में नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, कई घटनाओं में था शामिल

By

Published : Jul 2, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Jul 2, 2023, 8:37 AM IST

Naxalite Arrests In Bijapur बीजापुर में नक्सली मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली कई नक्सल अभियानों में शामिल रहा है. साथ ही आरोपी के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में एक स्थाई वारंट भी लंबित है. Bijapur Naxal News

Naxalite arrested in Bijapur
नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

बीजापुर:जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. भैरमगढ़ थाना पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 199/G कंपनी की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान नक्सली मिलिशिया के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई नक्सल वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहा है. साथ ही उसके खिलाफ भैरमगढ़ थाना में एक स्थाई वारंट भी लंबित है.

एरिया डॉमिनेशन के दौरान पकड़ा गया नक्सली: शनिवार को भैरमगढ़ साप्ताहिक बाजार के दिन थाना भैरमगढ़ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान संजयपारा के पास से नक्सली मिलिशिया सदस्य बदरू ऊर्फ बनारू कड़ती उम्र 45 वर्ष को सुरक्षाबलों ने पकड़ा लिया. सरक्षाबलों को सूत्रों से घटनास्थल पर नक्सली मिलिशिया सदस्य के मौजूदगी की सूचना मिली थी.

गिरफ्तार नक्सली को कोर्ट ने भेजा जेल: गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही नक्सली को वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी को पुलिस के रिमाण्ड पर जेल भेजा है. पकड़ा गया नक्सली भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के तहत 20 जनवरी 2023 राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने की घटना में शामिल था. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है.

नारायणपुर के ओरछा में नक्सली कैंप ध्वस्त, दो नक्सली गिरफ्तार, बीजापुर में भी एक नक्सली अरेस्ट
Bijapur Naxal News: बीजापुर में विस्फोटक के साथ नक्सली कमांडर गिरफ्तार
Bijapur News : दो हजार का नोट चेंज करते नक्सली सहयोगी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए और पासबुक बरामद


लगातार सर्चिंग से बौखलाए हुए हैं नक्सली: सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग के चलते नक्सली अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में सफल नहीं हो रहे हैं. हालांकि पुलिस के मुखबिरी के आरोप में बेकसूर लोगों की हत्या करने नक्सली जरूर आगे हैं. अपनी उपस्थित दर्ज कराने से नक्सली चूक नहीं रहे है. उनके इन हरकतों से कुछ दिन इलाके में दहशत का माहौल बना रहता है.

Last Updated : Jul 2, 2023, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details