छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bore Baasi: छत्तीसगढ़ में मेहनतकशों के दैनिक भोजन का हिस्सा रहा है बोरे बासी: विक्रम मंडावी

By

Published : May 1, 2023, 9:27 PM IST

छत्तीसगढ़ में बोरे बासी तिहार को लेकर सुबह से ही उत्साह नजर आया. अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों और नेताओं ने भी बढ़चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया. साथ ही मजदूरों के सम्मान देने के लिए उनके साथ पंगत में बैठकर बोरे बासी का आनंद लिया.

Bore Baasi
बोरे बासी तिहार

बीजापुर:स्थानीय विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अपने गृह ग्राम भैरमगढ़ में बोरे बासी तिहार मनाया. मजदूरों से साथ पंगत में बैठकर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन बोरे बासी खाकर विधायक विक्रम मंडावी ने जिलेवासियों को बोरे बासी तिहार और अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी.

परंपराओं का ही सम्मान:अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “बोरे बासी खाना न केवल अपनी परंपराओं का सम्मान करना है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की आम मेहनतकश जनता के साथ साझेदारी और सभी के पोषण से जुड़ी बात भी है. छत्तीसगढ़ में पारंपरिक रूप से मेहनतकशों के दैनिक भोजन का हिस्सा बोरे बासी रहा है. बोरे बासी में सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. गर्मी के दिनों में शरीर को ठंडा रखने के साथ पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए भी यह रामबाण है. इसे देखते हुए हमने पिछले साल से बोरे-बासी खाकर अपने पारंपरिक भोजन, संस्कृति और श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने की शुरुआत की है. हमारी संस्कृति और परंपराओं में स्वस्थ जीवन के कई सूत्र और रहस्य छिपे होते हैं, जिसे हमें जानने, पहचानने और अपनाने की जरूरत है.”

यह भी पढ़ें- Bore basi tihar: बलरामपुर कलेक्टर और एसपी ने खाई बोरे बासी

भैरमगढ़ नगर पंचायत की अध्यक्ष ने गोठान में मनाया बोरे बासी तिहार:अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर नगर पंचायत भैरमगढ़ की अध्यक्ष सुखमती मांझी ने भी बोरे बासी तिहार मनाया. भैरमगढ़ के गोठान में बोरे बासी तिहार मनाते हुए सुखमती मांझी ने भैरमगढ़ के लोगों के साथ ही नगर वासियों को बोरे बासी तिहार और अंतरराष्ट्रीट मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details