छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bijapur Naxal News: बीजापुर में विस्फोटक के साथ नक्सली कमांडर गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 6:18 AM IST

Bijapur Naxal News: बीजापुर पुलिस ने विस्फोटक के साथ मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया है. नक्सली पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर भागने लगा, जिसपर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

Bijapur Naxal News
बीजापुर में नक्सली कमांडर गिरफ्तार

बीजापुर:जिले में माओवादी विरोधी अभियान तेजी से चल रहा है. लगातार पुलिस और सुरक्षाबलों के आपसी तालमेल से माओवादी गतिविधि पर लगाम लगाया जा रहा है. माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना तर्रेम क्षेत्र में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 168वीं कम्पनी का संयुक्त बल गश्त कर रहा था. इस दौरान थाना तर्रेम से ग्राम पटेलपारा तर्रेम की तरफ एरिया डॉमिनेशन टीम डयूटी पर निकली थी. गश्त पार्टी को यहां पर बड़ी कामयाबी मिली है. पार्टी ने विस्फोटक के साथ एक मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया है.

नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी:पेट्रोलिंग पार्टी तर्रेम से ग्राम पटेलपारा तर्रेम की ओर एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली थी. एरिया डॉमिनेशन के दौरान पटेलपारा तर्रेम के पास टेकरी के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस पार्टी को देखकर छिप रहा था. जिसे पुलिस पार्टी घेराबंदी कर पकड़ने में कामयाब रही. पकड़ा गया नक्सली तामू नंदा जो नक्सली दल का मिलिशिया कमाण्डर है. नक्सली की उम्र 29 साल है. वह सुकमा के तामूपारा बेदरे जगरगुण्डा का रहने वाला है.

Naxal Associate Arrests: नक्सलियों के नोट बदली का भंडाफोड़, 2000 रुपये के 6 लाख कैश के साथ नक्सल सहायक गिरफ्तार
Sukma News: इनामी नक्सली गिरफ्तार, 12 साल से संगठन में था सक्रिय
Sukma Naxali surrender: एक लाख रुपये के इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर

नक्सली के पास से मिला विस्फोटक:गिरफ्तार हुए नक्सली के पास रखे पिटठू बैग की तलाशी लेने पर बैग से 03 पैकेट जिलेटिन, 02 नग डेटोनेटर और कॉर्डेक्स वायर मिला है. इसके अलावा स्पिलिंटर भी मिला है. जिसमें डेटोनेटर लगा हुआ है. गिरफ्तारी के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सली को कोर्ट में पेश किया.

Last Updated : Jul 1, 2023, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details