छत्तीसगढ़

chhattisgarh

60 फीट ऊंचे हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

By

Published : Dec 7, 2020, 5:21 PM IST

नैमेड के राणापारा में टावर पर चढ़े युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

man climbs electric tower in bijapur died
झुलसने से युवक की मौत

बीजापुर:नैमेड के राणापारा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. 60 फीट ऊंचे हाईटेशन बिजली के टावर पर चढ़े युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्रवाई शुरू कर दी है. युवक कौन था और कहा का रहने वाला था इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मृतक के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सीएसईबी और पुलिस को दी थी. पुलिस ने आशंका जताई है मृतक मानसिक रूप से बीमार था और आत्महत्या करने के इरादे से हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा था. पुलिस जांच कर रही है. इससे पहले भी जिले में इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं.

पढ़ें: बाइक की जिद में बिजली टॉवर पर चढ़ा नाबालिग, हाईटेंशन तार से झुलसा

इससे पहले भी हो चुकी है घटना

कुछ महीने पहले ऐसी ही घटना कांकेर में हुई थी. जहां जिले के कोरर थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया था. लड़की को बुलाने की मांग करते हुए उसने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर युवक को नीचे उतारा था. वहीं राजधानी के गुढ़ियारी थाना इलाके में बाइक खरीदने की जिद में नाबालिग बेटा शराब पीकर बिजली के टावर पर चढ़ गया था. इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details