छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Student Dies Due To Malaria: बीजापुर के रेजिडेंशियल हाॅस्टल में छठवीं के छात्र की मलेरिया से मौत

By

Published : Jul 24, 2023, 8:56 PM IST

Student Dies Due To Malaria लगातार हो रही बारिश के बीच बस्तर संभाग में अब मलेरिया का भी प्रकोप बढ़ गया है. बस्तर जिले में लगातार मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं. वहीं इसका असर अब बीजापुर में भी देखने को मिलने लगा है. सोमवार को मलेरिया से एक छात्र की मौत के बाद विभाग अलर्ट मोड पर है.

Student Dies Due To Malari
छात्र की मलेरिया से मौत

बीजापुर:चिन्नाकोडेपाल पोटाकेबिन में छठवीं के छात्र बबलू पुनेम की मलेरिया से मौत हो गई. चिलनार निवासी बबलू पुनेम 17 जुलाई को पोटाकेबिन में मलेरिया पॉजिटिव हुआ था. मेडिकल रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव होने के बाद उसे बीजापुर अस्पताल में एडमिट कराया गया. यहां छात्र की स्थिति बिगड़ते देख जगदलपुर रेफर कर दिया गया. डिमरापाल अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा था. इसी बीच 22 जुलाई की रात इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. मलेरिया से मौत की जानकारी होते ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया.

बारिश के सीजन में बड़ी मुसीबत साबित हो रहा मलेरिया: हर साल बारिश के सीजन में मलेरिया का प्रकोप बस्तर संभाग के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत साबित होता है. इससे निजात दिलाने के लिए सरकार लगातार अभियान भी चला रही है. बारिश शुरू होते ही अस्पतालों के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों को डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट कर दिया जाता है. पोटाकेबिन अधीक्षक अमित कोरसा के मुताबिक छात्र के इलाज का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन सिर पर मलेरिया चढ़ने से उसकी मौत होना बताया गया.

18 जुलाई को छात्र को थोड़ा ठीक लगने पर उसके परिजन अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले गए. दो दिन बाद छात्र की तबीयत फिर बिगड़ गई और उसे बीजापुर अस्पताल लाया गया. यहां से उसे जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में छात्र का उपचार चल रहा था. इसी बीच 22 जुलाई की रात इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. -अमित कोरसा, पोटाकेबिन अधीक्षक

world health day: पहले बस्तर में नक्सलियों की गोली से ज्यादा, जवानों की मलेरिया से होती थी मौत : सीएम भूपेश बघेल
सुकमा में चौथी क्लास के छात्र की मलेरिया से मौत, आश्रम अधीक्षक और डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप
100 साल बाद बनी मलेरिया की पहली वैक्सीन, जानिये कितनी कारगर और किसे मिलेगी सबसे पहले ?

बस्तर संभाग में बढ़ने लगा मलेरिया का खतरा:बस्तर संभाग में लगातार मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं. तीन दिन पहले बस्तर जिले के दरभा ब्लाॅक में 150 बच्चों की मलेरिया रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी. वहीं 187 बच्चों में मलेरिया जैसे लक्षण मिले थे. बस्तर जिले के साथ ही बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में भी मलेरिया तेजी से पांव पसार रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details