छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा में कोरोना के साये के बीच राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू

By

Published : Sep 22, 2021, 5:17 PM IST

bemetara
राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू ()

बेमेतरा में ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान (Basic School Playground) में कोरोना के साये के बीच राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ (State Level School Sports Competition) हुआ. इस प्रतियोगिता में सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर जोन के खिलाड़ी शामिल हैं.

बेमेतरा:ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान (Basic School Playground) में कोरोना संक्रमण के साये के बीच बुधवार को राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ (State Level School Sports Competition Started) हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के संसदीय सचिव, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे (MLA Gurudayal Singh Banjare) और अध्यक्ष के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष कुमार छाबड़ा (MLA Ashish Kumar Chhabra) शामिल हुए. राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्यभर के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ खिलाड़ियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति के साथ हुआ.

टीएस सिंहदेव के समर्थक पर एफआईआर के बाद हंगामा, बैकफुट पर आई पुलिस

कोरोना के साये के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ

बेमेतरा शासकीय स्कूल में कक्षा 12वीं के 6 विद्यार्थियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साजा के अन्य स्कूलों में भी कोरोना की जांच की जा रही है. इससे संबंधित स्कूल को बंद कर दिया गया है. इसी बीच आज जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य भर के खिलाड़ी शामिल हो रहे है. जिन पर कोरोना का खतरा (Danger of Corona) मंडरा रहा है.

कोरोना की दस्तक के बाद भी दिखी लापरवाही

बता दें कि विगत 3 दिनों से बेमेतरा जिला में लगातार कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है. लिहाजा आज राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. जहां कोविड गाइडलाइन की जिम्मेदारों के सामने ही जमकर धज्जियां उड़ाई गई है और खिलाड़ी बिना मास्क के नजर आए. आज 21 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें सरगुजा, बिलासपुर , रायपुर, दुर्ग और बस्तर जोन के खिलाड़ी शामिल हुए हैं.

कोरोना नियमों का किया जाएगा पालन: गुरुदयाल सिंह बंजारे

शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे (MLA Gurudayal Singh Banjare) ने कहा कि राज्य भर से आये खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details