छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से भड़का सतनामी समाज, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Oct 13, 2020, 9:04 PM IST

सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सतनामी समाज गुस्से में है. इस मामले में सतनाम महासंघ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Society officials handing out memorandum
ज्ञापन सौंपते सतनामी समाज के अधिकारी

बेमेतरा:सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सतनाम महासंघ के पदाधिकारियों ने नवागढ़ थाने में ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पदाधिकारियों ने कार्रवाई नहीं होने की सूरत में सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है. घटना सोशल मीडिया से जुड़ी हुई है. आरोप है कि एक शख्स के सोशल मीडिया अकाउंट से अभद्र टिप्पणी की गई है.

एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग

इस घटना को लेकर सतनाम महासंघ के पदाधिकारियों ने नवागढ़ थाने में ज्ञापन सौंपा और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने के साथ ही युवक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट एवं आईपीसी की धारा 295ए के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

FIR में समाज ने पोस्ट की वजह से धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि, ऐसी हरकत से उन्माद फैल सकता है. इस घटना को लेकर समाज के लोग गुस्से में हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details