छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा के बेसिक स्कूल में पालकों ने जड़ा ताला, शिक्षकों की कर रहे मांग

By

Published : Nov 4, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 11:56 PM IST

बेमेतरा के बेसिक स्कूल में पालकों ने जड़ा ताला

bemetara latest news बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल (उत्तर बुनियादी शाला) में शिक्षकों की कमी सहित कई मांगों को लेकर पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला जड़ दिया है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी बीईओ बीआरसी ने मौके पर पहुंचकर पालकों के साथ बातचीत कर उन्हें समझाया.

बेमेतरा :लंबे अरसे से शताब्दी पूर्ण कर चुके ऐतिहासिक उत्तर बुनियादी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद भी शिक्षकों की समुचित व्यवस्था नहीं करने पर शुक्रवार को पालक आक्रोशित हो गए.अभिभावकों ने शाला के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.Parents lock in Bemetara Basic School

BEO ने की पालकों से बात

शिक्षकों की हो रही है मांग :विरोध कर रहे पालकों ने बताया कि '' शिक्षकों की कमी स्कूल में बाउंड्री वाल की व्यवस्था एवं स्कूल के एक शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.उन्होंने कहा जब शिक्षा सत्र प्रारंभ हुआ था तभी से ही जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की कमी के बारे में अवगत कराया गया था. लेकिन आज तक व्यवस्था नहीं होने के कारण ताला जड़ा गया है. शिक्षकों ने शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.''

वहीं मामले को लेकर BEO अरुण खरे कहा कि '' जल्द ही स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी एक शिक्षक को हटाने की मांग की गई है जल्दी ही मामले की जांच कर हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी.''bemetara latest news

Last Updated :Nov 4, 2022, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details