छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेरला में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन, किसानों ने गौठानों को किया पैरा दान

By

Published : Nov 30, 2022, 8:19 PM IST

District level Jan Chaupal camp organized in Berla

Jan Choupal at bemetra जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा नगर पंचायत बेरला क्षेत्र में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया. जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 205 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया. जबकि बाकी आवेदनों के निराकरण के लिए 15 दिनों का समय लिया गया है.

बेमेतरा:Jan Choupal at bemetra बेमेतरा के नगर पंचायत बेरला में जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया. चौपाल में 248 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 205 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया. जबकि बाकी आवेदनों के निराकरण के लिए 15 दिनों का समय लिया गया है.

बेरला में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन

छात्राओं को मिली साइकिल:कार्यक्रम के दौरान बेरला के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत विधायक विधयक द्वारा साइकिल वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें: अनुकंपा नियुक्ति के लिए सड़क पर निकली कफन रैली, दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का प्रदर्शन

पैरा दान योजना की शुरुआत:इसी दौरान विधायक ने पैरा दान महाकल्याण योजना की शुरुआत भी की. जिसमें किसानों को प्रेरित कर क्षेत्र के गौठानों में पैरदान कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार 32 ट्रॉली पैरा किसानों ने गौठानों में दान किया. शिविर में लोगों को प्रधानमंत्री आवास का पट्टा वितरण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details