छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा: ट्रक से भिड़ी मजदूरों को लेकर जा रही बस, 4 की मौत, 8 घायल

By

Published : May 21, 2020, 11:10 AM IST

Updated : May 21, 2020, 11:19 AM IST

मजदूरों से भरी बस और कोयले से भरी ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही 8 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं.

bemetara road accident
ट्रक से भिड़ी मजदूरों से भरी बस

बेमेतरा: बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर मजदूरों से भरी बस और कोयले से भरी ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही 8 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घटना नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही नांदघाट पुलिस और नवागढ़ SDM मौके पर पहुंचे हैं. गांव के सरपंच हीरा भारती के अनुसार घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

ट्रक से भिड़ी मजदूरों को लेकर जा रही बस,

जानकारी के मुताबिक बस में 35 मजदूर सवार थे. मजदूर राजनांदगांव से झारखंड जा रहे थे. तभी NH में टेमरी के गैस गोदाम के पास कोयले से भरी ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बस चालक समेत 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बता दें कि लगातार अन्य राज्यों से आ रहे मजदूरों के सड़क हादसे के शिकार होने की खबरें आ रहा है.

Last Updated : May 21, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details