छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाता परेशान

By

Published : Apr 10, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 8:42 PM IST

बेमेतरा में शुक्रवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला और जिले के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई.

farmers facing problem due to unseasonal rain and hail
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि

बेमेतरा: जिले में दोपहर से अचानक मौसम का मिजाज बदला और कई इलाकों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं साजा और नवागढ़ ब्लॉक में जमकर ओले भी गिरे और बारिश से लोगों को दिन भर की तेज धूप की तपिश से राहत मिली तो वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है.

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाता परेशान

आधे घंटे की तेज आंधी-तूफान के साथ हुए ओलावृष्टि से फल, सब्जी और अन्य फसलों को नुकसान होना लाजमी है.

फल,सब्जी और उन्हारी की फसल को नुकसान

कई जगह हुई बारिश
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाता परेशान

क्षेत्र में बेमौसम हो रही बारिश से फल, सब्जियों और उन्हारी की फसल को खासा नुकसान पहुंच रहा है, जिससे अन्नदाता भी परेशान नजर आ रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन होने से फसलों को तोड़ने मजदूर नहीं जा पा रहे हैं. इससे किसानों की उपज न ही बिक रही है न ही उचित मूल्य मिल पा रहा है और ऊपर से बारिश से फसलों के खराब होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है.

Last Updated :Apr 10, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details