छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलौदाबाजारः मिल में आग लगने से लाखों की लकड़ियां जलकर खाक

By

Published : Apr 6, 2021, 10:09 AM IST

सोमवार को एक सॉ मिल में भीषण आग लगने से लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Wood burnt by fire
लकड़ी मिल में लगी आग

बलौदाबाजारः जिले के पहंदा रोड स्थित शिवानंद सॉ मिल में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई. आग लगने की खबर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने से मिल में रखी लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई.

आग लगने की सूचना मिलते ही 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मिल में आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है.

दो लाख से अधिक का नुकसान

सॉ मिल के मालिक श्रद्धानंद अग्रवाल ने बताया कि शाम 4 बजे के आसपास मिल में आग लगी. जिसमें लगभग दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

ऐसी आग लगी कि पूरी फैक्ट्री जलकर हुई खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details