छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलौदाबाजार : होली के दिन स्कूल के भवन में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 30, 2021, 12:58 PM IST

fire broke out in school building on Holi in Balodabazar

बलौदाबाजार जिले के नवीन प्राथमिक शाला में होली के दिन आग लग गई. फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में स्कूल की किताबें और फर्नीचर जलकर राख हो गई है.

बलौदाबाजार :होली की रात जिले के एक स्कूल में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर स्कूल में रखी किताबें और फर्नीचर जलकर राख हो गए. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस हुडंदंगियों के आग लगाए जाने की आशंका जता रही है.

स्कूल में लगी आग

होली के दिन यानि सोमवार को जिले के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के भवन से आग की लपटे उठने लगी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आसपास के लोगों का कहना है कि होली पर शराब के नशे में कुछ उपद्रवियों ने स्कूल में आग लगा दी होगी. इस हादसे में स्कूल के फर्नीचर और किताबे पूरी तरह से जल गए हैं.

VIDEO: जगदलपुर में चलती कार में लगी आग


स्कूल में लगी आग पर बड़ी मुश्किल से दमकल की टीम ने काबू पाया. जब तक काबू बुझ पाई तब तक आधा सामान जलकर राख हो चुका था. आसपास के लोगों का कहना है कि स्कूल में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का डेरा लग जाता है. जब से स्कूल बंद है ये शराबियों का अड्डा बन गया है. इससे पहले भी स्कूल में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है. कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details