छत्तीसगढ़

chhattisgarh

शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल पहुंचे बालोद, सरकार से रखी ये मांग

By

Published : Sep 27, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 9:21 PM IST

ramkumar patel
रामकुमार पटेल ()

शाकंभरी बोर्ड (Shakambhari Board) के अध्यक्ष रामकुमार पटेल (Ramkumar Patel) बालोद पहुंचकर उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department) के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के दिशा निर्देश में तेजी से कार्य हो रहा है.

बालोद:शाकंभरी बोर्ड ( Shakambhari Board) के अध्यक्ष रामकुमार पटेल (Ramkumar Patel) बालोद पहुंचे. वहां उन्होंने उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department) के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विभाग में अब कसावट लाई गई है और आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम इसके देखने को मिलेंगे. राजकुमार पटेल ने कहा कि आज योजनाओं की समीक्षा की गई है. विभाग को निर्देशित किया गया है कि घर-घर तक उद्यानिकी विभाग की योजनाएं पहुंचने चाहिए और लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए. हालांकि एक हेक्टेयर रकबे के लिए उद्यान विभाग में योजनाएं हैं, लेकिन लघु एवं सीमांत किसानों को भी इसका लाभ मिल पाए इसके लिए हम प्रयासरत हैं.

शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल पहुंचे बालोद
'इतने वर्षों में अब मिली पहचान'शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) सभी समाज के लोगों को एक साथ लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतने वर्षों से हमारे समाज के लोग उपस्थित थे. जिन्हें आप जाकर पहचान मिल पाई है. आने वाले दिनों में हम अपनी संख्या के अनुरूप आगे और अपने नेतृत्व को बढ़ाने जा रहे हैं. अब उसे श्रेणी में कैसे आगे बढ़ना है इसके लिए हमारे समाज की रणनीति तय करनी पड़ेगी.अब मांगेंगे विधायक सांसदशाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे समाज को बोर्ड बनाकर एक श्रीनिधि है. हमारी संख्या ब्लॉकों में हो चली है. हम अब सांसद और विधायक मांगने वाले हैं. मुख्यमंत्री भी हमारे समाज को सांसद विधायक का प्रतिनिधित्व देने के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रायपुर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में हमारे समाज का विशाल आयोजन है. हम वहां पर खुले मंच पर हमारे समाज की तरफ से प्रतिनिधित्व की मांग करेंगे और हमारे संख्या बल के आधार पर डायरेक्ट चुनौती देंगे.अध्यक्ष ने बताया कि सभी जिलों में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी भी ले रहे हैं. हमारे विभाग ने अपने स्टाफ की कमी है लेकिन जितने भी स्टाफ है. वह अपने कार्य को ईमानदारी से कर रहे हैं. प्रत्येक व्यक्ति को हर योजनाओं का लाभ मिले और जैसे अनुदान इत्यादि के प्रावधान हैं. उनका भी लाभ उन्हें मिलता है.
Last Updated :Sep 27, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details