छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बालोद में एनएच निर्माण से बढ़ी गांववालों की मुसीबत

By

Published : Dec 14, 2022, 1:07 PM IST

बालोद में सड़क चौड़ीकरण का काम (Road widening work in Balod) चल रहा है. लेकिन सड़क चौड़ी होने से एक गांव में मुसीबत खड़ी हो गई है. दल्लीराजहरा से बालोद के बीच दानीटोला गांव को सड़क से जोड़ने वाली गली दब गई है. जिससे गांव वालों को काफी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने गली को पहले की तरह नहीं खोलने पर चक्काजाम की चेतावनी दी है. construction of NH in Balod

problems of villagers increased danitola
बालोद में एनच निर्माण से गांववालों की मुसीबत बढ़ी

बालोद :जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका (Road widening work in Balod) है. तेजी से यह काम चल रहा है. ऐसे में दल्लीराजहरा से बालोद के बीच हो रहे निर्माण कार्य से रास्ते में पड़ने वाले ग्राम दानीटोला के लोग असंतुष्ट हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ''राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के कारण उनके गांव की एक गली दब गई है. जिसके कारण गांव में पानी निकासी आवागमन व्यवस्था बदहाल है.'' construction of NH in Balod

NH बनाने वाली एजेंसी ने नहीं दिया ध्यान :ग्राम पटेल मुकुंद गावड़े ने कहा कि '' गांव के देसीर घर के पास की गली मिट्टी से दब गई है. यदि इसे एक सप्ताह के भीतर नहीं खोला गया तो हम सब चक्काजाम करेंगे. यह गांव की एक प्रमुख गली है. जो सड़क निर्माण के कारण दब गई है जिसके कारण पूरी व्यवस्था बिगड़ गई है. NH निर्माण में लगे लोगों को बार बार बोलने के बाद भी किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे ग्रामीण असंतुष्ट हैं.''problems of danitola villagers increased

ये भी पढ़ें- बालोद के डौंडीलौहारा में छात्रों का प्रदर्शन


ग्रामीणों ने दी चक्काजाम की चेतावनी :ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर गली को खुलवाने की मांग की है. यदि एक सप्ताह के भीतर इसे नहीं खुलवाया जाता है तो वे एनएच में चक्काजाम करने की बात कहते हुए शासन और प्रशासन पर पूरा जिम्मा डालने की बात कह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के समय उन्होंने कर्मचारियों से कई बार इस बारे में कहा लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया. जिसके कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है.Balod latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details