छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बालोद में आजादी का अमृत महोत्सव, युवाओं ने लगाई दौड़

By

Published : Aug 22, 2021, 11:09 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 11:15 PM IST

केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के नेतृत्व में बालोद जिला के सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कांकेर के सांसद मोहन मंडावी और कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

amrit festival
अमृत महोत्सव का आयोजन

बालोद: केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के नेतृत्व में बालोद जिला के सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया गया. यहां से फिट इंडिया 2.0 के तहत स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. कांकेर के सांसद मोहन मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया. इस दौरान युवा शक्ति जोश और उम्मीद के साथ दौड़ते हुए नजर आए. इस दौरान वीर शहीदों को भी याद किया गया.

बालोद में आजादी का अमृत महोत्सव

फिट रहो और कोरोना को मात देने का लिया संकल्प

कांकेर के लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने संबोधन में कहा कि, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के नेतृत्व में बेहतरीन आयोजन किया जा रहा है. केंद्र सरकार चाहती है कि सभी फिट रहें और कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से लड़ने में हर युवा और हर वर्ग सक्षम हो. उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को रोज आधे घंटे शारीरिक मेहनत के लिए प्रेरित किया और कहा कि सरकार युवाओं के हर संभव मदद के लिए तैयार है. उन्हें फिट रखने से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी शारीरिक मेहनत के लिए कई सारे उपक्रम खोले गए हैं.

सरदार पटेल स्टेडियम में हुआ आयोजन
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि बहुत ही बेहतरीन आयोजन है. इस आयोजन के माध्यम से युवा शक्ति को प्रेरणा और जोश मिलती है. नेहरू युवा केंद्र दुर्ग और राष्ट्रीय सेवा योजना बालोद के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया. सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम मैदान से हरी झंडी दिखाकर यह स्वतंत्रता की दौड़ शुरू हुई और बालोद शहर भ्रमण करते हुए यह दौड़ सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम तक पहुंची.

Last Updated : Aug 22, 2021, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details