छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बालोद में सामुदायिक पुलिसिंग जीत रही जनता का दिल

By

Published : Nov 19, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 7:59 PM IST

बालोद में सामुदायिक पुलिसिंग जीत रही जनता का दिल

Balod latest news : बालोद पुलिस द्वारा जनता और पुलिस के बीच सौहार्द स्थापित करने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिले के अर्जुंदा थाने से इसकी शुरुआत हुई. यहां पर 4 दिनों तक खेल समागम के बाद क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ. लगभग 52 टीमें इस खेल के महासंग्राम में शामिल हुईं.विधायक कुंवर सिंह निषाद भी आयोजन में शामिल हुए. उन्होंने पुलिस के इस पहल की तारीफ की और मैच का आनंद लिया.

बालोद : संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने पुलिस की खेल प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग की प्रशंसा की. कुंवर सिंह निषाद के मुताबिक इस आयोजन से पुलिस का दूसरा पहलू भी देखने को मिल रहा है. अक्सर लोगों के मन में यह विचार होता है कि पुलिस केवल अपराधियों को पकड़ने का काम करती है. कुछ लोगों के मन में पुलिस को लेकर भय भी रहता है. परंतु यहां पर पुलिस जो है कंधे से कंधे मिलाकर युवाओं के साथ चल रही है. कम्युनिटी पुलिसिंग का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत कर रही है.

बालोद में सामुदायिक पुलिसिंग जीत रही जनता का दिल



पुलिस कप्तान एवं थाना प्रभारी की तारीफ :विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है साथ ही उन्होंने जिले के पुलिस कप्तान डॉ जितेंद्र यादव एवं थाना प्रभारी शिशिर पांडे की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान के प्रयासों से युवा पुलिस के सामने बेधड़क क्रिकेट खेल रहे हैं. पुलिस उनका उत्साह वर्धन कर रही है. यहां पर नशा मुक्ति के नारे भी लग रहे हैं. पुलिस अपने नियमों और जागरूकता के बैनर पोस्टर भी लगाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बालोद में पुलिस कॉर्प ऑफ द मंथ


थाना प्रभारी बने आइकॉन :स्थानीय युवाओं ने बताया कि '' जब से थाना प्रभारी शिशिर पांडे ने वहां पर कमान संभाली है. तब से सामुदायिक पुलिसिंग के पहल तेजी से हो चली है. वह बीच-बीच में जब दौरे पर निकलते हैं. तो युवाओं के बीच जाते हैं. उनसे सौहार्द वातावरण स्थापित करते हैं. वे लगातार लोगों को जागरुक करते रहते हैं. जिसकी चर्चा पूरे जिले भर में हैं. उनके थाना प्रभार सौंपने के बाद से ही क्षेत्र में दुर्घटना क्राइम में भी कमी आई है. वह संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का गृहनगर होने के साथ स्थानीय विधानसभा क्षेत्र भी है.'' (Balod latest news )

Last Updated :Nov 19, 2022, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details