छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आदिवासियों का 12 फीसदी आरक्षण कैसे बढ़े यह सरकार की जिम्मेदारी: नंद कुमार साय

By

Published : Sep 29, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 7:57 PM IST

bjp leader nand kumar sai

बालोद पहुंचकर बीजेपी नेता नंद कुमार साय (BJP leader Nand Kumar Sai) ने आदिवासी आरक्षण को लेकर भूपेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी है. सरकार आरक्षण वापिस नहीं लाती है तो यह उसके लिए सबसे बड़ा विरोध का कारण बनेगा.

बालोद: बालोद पहुंचेकद्दावर आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने (Tribal leader Nand Kumar Sai) आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को घेरा. साय ने कहा कि सरकार की नाकामियों की वजह से आदिवासियों का 12% आरक्षण कम हुआ है. ना सरकार ने अच्छे वकील किए और ना ही अपनी दलीलें पेश की. सरकार आरक्षण वापिस नहीं लाती है तो यह उसके लिए सबसे बड़ा विरोध का कारण बनेगा.

आदिवासी आरक्षण पर बोले बीजेपी नेता नंद कुमार साय



मंत्री विधायक चुप क्यों:छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता नंद कुमार साय ने कहा कि ''कांग्रेस की सरकार में कई विधायक और मंत्री आदिवासी समाज से हैं. उनको सरकार के सामने अपनी बातों को रखना चाहिए. वह सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं. कहीं यह आरक्षण का मामला सरकार को भारी न पड़ जाए.''

यह भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में हुए शामिल, लिया नामांकन पत्र, कहा- कल दिन में करूंगा नामांकन दाखिल

समाज आक्रोशित:नंद कुमार साय ने आगे कहा कि '' पूरा समाज आक्रोशित है. विधायकों और मंत्रियों की छुट्टी भी समझ से परे है. सरकार में वह अपने समाज के बातों को नहीं रख पाए हैं. उन्हें बोलना चाहिए. उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आदिवासियों का 12% आरक्षण पूरे छत्तीसगढ़ में वापिस लागू किया जाए.''

Last Updated :Sep 29, 2022, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details