छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Ramanujganj News: जंगल में मिली सड़ी गली लाश, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : May 20, 2023, 8:29 PM IST

रामानुजगंज में अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. लाश पूरी तरह से सड़ गल चुकी है. अब पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि यह लाश किसकी है.

Ramanujganj News
जंगल में मिली सड़ी गली लाश

बलरामपुर:नावाडीह गांव के जंगलों में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी. शव किसका है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सड़े गले शव से हड़कंप: नावाडीह गांव के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मौक पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर लिया है. मृतक के शरीर पर जख्मों के कई निशान मौजूद हैं. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

लाश का चेहरा सड़ गया:रामानुजगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करने के बावजूद अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव के चेहरे पर सिर्फ कंकाल नजर आ रहा है. इसलिए मृतक की पहचान करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.

  1. Surguja News: 11 वर्ष की मासूम के साथ गैंगरेप, आरोपी सलाखों के पीछे
  2. Ramanujganj News : देखते ही देखते आग की लपटों में घिरा ट्रक, दूर तक उठा धुएं का गुबार
  3. Balrampur Viral Video: सड़क पर चौकी प्रभारी का एक्शन हुआ वायरल, गाड़ी खड़ी करने पर लड़कों को किया था लहूलुहान


जांच में जुटी पुलिस:रामानुजगंज पुलिस अपनी जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शव कहां से आया और किसका है. पुलिस हत्या या फिर आत्महत्या के संदेह पर भी जांच कर रही है. शव बुरी तरह से सड़ा गला है. मृतक के चेहरे की जगह सिर्फ कंकाल नजर आ रहा है. मृतक के शरीर में कई जगहों पर जख्म के निशान भी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details