छत्तीसगढ़

chhattisgarh

प्रभारी मंत्री शिव डहरिया का बलरामपुर दौरा: फसल नुकसान पर मुआवजा देने का मंत्री ने दिया निर्देश

By

Published : Jan 27, 2022, 6:31 PM IST

Minister in charge Shiv Dahria Balrampur visit : नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया बलरामपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार बलरामपुर के दौरे पर पहुंचे हैं.

minister in charge shiv dahariya visit in Balrampur
प्रभारी मंत्री शिव डहरिया का बलरामपुर दौरा

बलरामपुर:जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया (Minister in charge Shiv dahariya) दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे. प्रभारी मंत्री ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत CEO सहित जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया बलरामपुर

सभी जिला-स्तरीय अधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित

संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी विभागों में चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रभारी मंत्री शिव डहरिया को जानकारी दी. बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत की CEO रीता यादव सहित जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृषि अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला फोरेस्ट अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी एवं जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी सहित सभी जिला-स्तरीय अधिकारी समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंःबलरामपुर लकड़ी तस्करी: वन विभाग ने लाखों की लकड़ी सहित वाहन किया जब्त, तस्कर फरार

ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान की ली जानकारी

मंत्री शिव डहरिया ने जिले में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए फसल नुकसान के संबंध में जानकारी ली. पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग की चर्चा

छत्तीसगढ़ सरकार में नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया बलरामपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार बलरामपुर के दौरे पर पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details