छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली साजिश का खुलासा

By

Published : Nov 8, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 1:16 PM IST

Explosives recovers in large quantity
छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा में विस्फोटक बरामद ()

Explosives recoveres in Balrampur छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. इसका खुलासा सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में विस्फोटक से हुआ है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ में सर्चिंग के दौरान जवानों ने बड़ी मात्रा में सिलेंडर बम, विस्फोटक सामग्री बरामद की है. Explosives recovers in large quantity

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ झारखंड की सीमा पर बड़ी मात्रा में सिलेंडर बम, विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की. सर्चिंग के दौरान जवानों को सैंकड़ों सिलेंडर, वायर, नक्सलियों का बैनर मिला है. Explosives recovers in large quantity

छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम:झारखंड सीमा में पुलिस और सीआरपीएफ के सर्च अभियान में जवानों को ये सफलता मिली है. रविवार को झारखंड के जोकापानी और लातेहार जिले के जंगलों में भारी मात्रा में IED, सिलेंडर बम, गोला बारूद मुमेंट टेरेपर बम बरामद हुआ है. इसके अलावा नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.

durg crime news दुर्ग में तंत्र मंत्र में हुई थी बच्चे की हत्या, पड़ोसी गिरफ्तार

नक्सलियों का गढ़ है बूढ़ा पहाड़: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया " बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है. यहां नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप भी चलता है. जब से उस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस ने कैंप खोले है इसके बाद से सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. जिसकी वजह से झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला है. जिसका इस्तेमाल कैंप अटैक के लिए किए जाने की आशंका थी."

Last Updated :Nov 8, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details