छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Dense Fog in Balrampur: बलरामपुर में बारिश और ओलावृष्टि के बाद घना कोहरा

By

Published : Jan 13, 2022, 10:00 AM IST

hailstorm in Balrampur

Dense Fog in Balrampur: बलरामपुर में बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड बढ़ गई है. घना कोहरा भी छाया हुआ है. विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

बलरामपुर:सुबह से ही बलरामपुर जिले में घना कोहरा (Dense Fog in Balrampur) छाया हुआ है. चारों तरफ से जंगल. नदी और पहाड़ियों से घिरे बलरामपुर में बारिश और ओलावृष्टि होने के बाद से ही कड़ाके की ठंड (bitter cold in balrampur) पड़ रही है. 25-30 मीटर की दूरी भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी (Visibility) बहुत कम हो गई है. चांदो क्षेत्र में बुधवार देर शाम जमकर बारिश और लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई. जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. पूरे इलाके में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. पिछले 15 दिनों में 2 से 3 बार ओलावृष्टि हो चुकी है.

बलरामपुर में ओलावृष्टि

2-3 दिनों की बारिश और ओलावृष्टि के बाद बलरामपुर में ठंड का ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. घने कोहरे और ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. ठंडी हवाओं की रफ्तार भी ज्यादा है. शाम ढलते ही सर्दी काफी बढ़ जाती है. जिससे लोग घरों में भी रहते हैं. बुधवार रात को बलरामपुर का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of balrampur) 12 डिग्री सेल्सियस रहा. आज दिन का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 21 डिग्री तक तक रह सकता है. रात में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 11-12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है, शीतलहर लहर का प्रकोप जारी रह सकता है.

किसानों के लिए आफत बनी ओलावृष्टि

पिछले दिनों से हो रही ओलावृष्टि किसानों के लिए आफत बनी हुई है. फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. दिसंबर महीने के अंत में बलरामपुर में ओलावृष्टि हुई थी. बीते 3 दिनों 2 बार ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance active) होने की वजह से बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है.

आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि

ओलावृष्टि से प्रभावित फसल क्षति का आंकलन

जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि ओलावृष्टि को देखते हुए किसानों को तत्काल राहत दिलाने के उद्देश्य से अधिकारी सर्वे कर फसल क्षति का आंकलन कर रहे हैं. किसानों को जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details