छत्तीसगढ़

chhattisgarh

विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला, सिंहदेव के समर्थकों पर आरोप, 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 10:13 AM IST

attack on MLA Brihaspati Singh convoy in surguja
विधायक के काफिले पर हमला

बलरामपुर जिले से अम्बिकापुर आते समय विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला किया गया. विधायक ने अंबिकापुर पुलिस से इसकी शिकायत की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सरगुजा:बलरामपुर जिले से अम्बिकापुर आते वक्त रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने हमला किया था. हमले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. घटना की सूचना मिलने पर आईजी रतन लाल डांगी और सरगुजा एसपी अम्बिकापुर थाने पहुंचे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

शनिवार की देर रात रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह अंबिकापुर जा रहे थे. इस दौरान संजय पार्क के पास किसी अज्ञात शख्स से ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया. विधायक बृहस्पति सिंह के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने गाड़ी की चाबी निकालते हुए अपशब्द की और गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. जबकि विधायक और कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए. विधायक ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला.

फर्जी जाति प्रमाण के सहारे नौकरी करने वालों पर गिरी गाज, सीएम ने बर्खास्तगी के दिए आदेश

विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि 'पिछले दिनों मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मीडिया में तारीफ की थी. इस वजह से उन पर यह हमला कराया गया है.' बहरहाल हमले की मुख्य वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. इस मामले में स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने टेलीफोनिक चर्चा में कहा है कि 'गलत करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'

सरगुजा एसपी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी सचिन सिंहदेव और 2 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ और विवेचना के इसकी सच्चाई पता चल पाएगी.

Last Updated :Jul 25, 2021, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details