छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीतापुर में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या, पकड़ा गया आरोपी , ग्रामीणों ने की फांसी देने की मांग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2023, 7:11 PM IST

Woman Raped And Murdered In Sitapur सीतापुर के सुर मुड़ापार गांव में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना में एक से ज्यादा लोग शामिल थे. Sitapur Crime News

Woman raped and murdered in Sitapur
सीतापुर में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या

सीतापुर में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या

अंबिकापुर : सीतापुर में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना ने माहौल गर्मा दिया है.पुलिस ने आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.बावजूद इसके महिला के पति और ग्रामीण इस घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही है.जिसके लिए सुर मुड़ापार गांव के ग्रामीणों ने सीतापुर थाने का घेराव किया.इससे पहले ग्रामीणों ने एनएच 43 को जाम करके घटना में न्याय दिलाने की मांग की.जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वो जांच कर रही है.यदि घटना में अन्य लोगों का नाम सामने आया तो सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

कहां हुई वारदात ? :पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुर मुड़ापार गांव का है.पुलिस के मुताबिक मृतिका का आरोपी के साथ अवैध संबंध था.जिनके बीच लगातार मोबाइल के जरिए बात होती थी.घटना वाले दिन भी आरोपी ने महिला को अकेले मिलने बुलाया था.जहां दोनों के बीच किसी चीज को लेकर विवाद हुआ.जिसके बाद आरोपी ने महिला का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी.पकड़े जाने के डर से आरोपी ने महिला का शव कुंए में फेंक दिया.शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

पुलिस ने आरोपी को दबोचा :गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि जिस समय महिला की मौत हुई.वहां पर आरोपी मौजूद था. आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की.जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वहीं आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद भी महिला के पति ने इस घटना में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ रैली निकाली.लेकिन पुलिस ने फिलहाल ग्रामीणों को समझा कर वापस भेजा है.

गुजरात से आए परिवार ने होटल के कमरे में खाया जहर, दम्पती की मौत
भिलाई के तालपुरी में छात्र ने की खुदकुशी, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
राजनांदगांव में महिला ने बच्चे के साथ की खुदकुशी, गांव में पसरा मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details