सरगुजा:सोशल मीडिया का दुरुपयोग अब लड़कियां भी कर रही हैं. सरगुजा में पुलिस को भी इस मामले ने हैरत में डाल दिया. एक लड़की ने युवक से सोशल मीडिया के जरिये सबंध बनाया. फिर पैसो की मांग करने लगी. बड़ी बात यह है कि इस युवती ने युवक के परिजनों को भी बदनाम करने में साजिश रची.
सोशल मीडिया से युवक को फंसाया, परिवार को बदनाम करने की साजिश में युवती गिरफ्तार
सोशल मीडिया से युवक को फंसाया गया. परिवार को बदनाम करने की साजिश में युवती को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
यह भी पढ़ें:भिलाई से लापता यश आनंद का तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
परिवार को बदनाम करने का प्रयास:सरगुजा पुलिस ने एक मामले में पहली बार ऐसी करवाई की है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में युवती को गिरफ्तार किया गया है. युवती द्वारा युवक के परिवार को लंबे समय से परेशान किया जा रहा था. जिसके बाद मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में की गई थी.
युवक को बनाया बंधक:पुलिस के मुताबिक जोया उर्फ प्रेमा नामक युवती द्वारा शहर के नमनाकला निवासी एक युवक को अपने साथ बहाने से दूसरे शहर में ले जाकर बंधक बना लिया गया था. युवक किसी तरह वापस घर लौटा और युवती से सम्पर्क खत्म किया तो युवती द्वारा फेक इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर युवक और उसके परिवार को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट कर प्रताड़ित किया जा रहा था.
एसपी ने ली संज्ञान:इस घटना की शिकायत युवक के परिजन द्वारा गांधीनगर पुलिस से की गई थी. जिसके बाद मामले में एसपी भावना गुप्ता ने भी संज्ञान लिया. एसपी के निर्देश पर धारा 509 ख, 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था.
ऑपरेशन गूंज के तहत कार्रवाई: साइबर सेल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन गूंज के तहत अभियान चलाया गया. मणीपुर चौकी अंतर्गत निवासी 22 वर्षीया जोया उर्फ प्रेमा साहू उर्फ माया को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया गया.
अनूठा मामला: अक्सर ऐसे मामलो में युवक आरोपी होते थे या किसी गिरोह द्वारा ठगी के उद्देश्य से लोगों को परेशान करने के मामले आते थे. लेकिन यह अपने तरह का अनूठा मामला है. जब स्थानीय युवती ने ही शहर के एक युवक से पैसे ऐंठने के लिये इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल युवती को गिरफ्तार कर ली गई है. .