छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अंबिकापुर में व्यापारी पति-पत्नी ने की खुदकुशी

By

Published : Dec 3, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर के सदर रोड स्थित साईं ग्लास एजेंसी के मालिक और उनकी पत्नी से आत्महत्या कर (Businessman husband and wife commit suicide in Ambikapur) ली है. मौके से सुसाइड नोट मिला है. अंबिकापुर में व्यापारी पति-पत्नी की मौत से इलाके (Businessman husband and wife commit suicide) में दहशत का माहौल है.

Businessman husband and wife commit suicide
व्यापारी पति-पत्नी ने की खुदकुशी

सरगुजाःअंबिकापुर के सदर रोड स्थित साईं ग्लास एजेंसी के मालिक और उनकी पत्नी से आत्महत्या कर (Businessman husband and wife commit suicide in Ambikapur) ली है. मौके से सुसाइड नोट मिला है. पुलिस को मृतक के भाई ने सूचना दी थी कि उनके भइया और भाभी का कोई पता नहीं चल रहा है.

अंबिकापुर में व्यापारी पति-पत्नी ने की खुदकुशी

जिसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों की लाश (Businessman husband and wife commit suicide) थी. एक की लाश किचन में मिली जबकि दूसरे की लाश बेडरूम में पाई गई. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

मृत दंपत्ति को कोई संतान नहीं था. शादी के इतने साल बाद भी कोई संतान नहीं होने से दोनों व्यथित रहते थे. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि संतान नहीं होने से क्षुब्ध होकर ही आत्म हत्या जैसा कदम उन्होंने उठाया गया होगा. लेकिन सुसाइड नोट में ऐसी किसी भी बात का जिक्र नहीं है

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details