छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पटवारी नामांतरण और बटांकन के लिए मांग रहा था 25 हजार की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों दबोचा

By

Published : Sep 22, 2022, 7:46 PM IST

Raipur ACB arrested Patwari taking bribe
रायपुर में पटवारी गिरफ्तार

रायपुर में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.आरोपी भूपेंद्र ध्रुव धमतरी जिले के कुरूद तहसील के राखी गांव का पटवारी है. आरोपी ने प्रार्थी से पैतृक संपत्ति के नामांतरण और बटांकन के नाम पर 25 हजार की रिश्वत ले रहा था. जिसे एसीबी ने रंगे हाथों दबोचा है. Raipur ACB arrested Patwari taking bribe

रायपुर:एसीबी/ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों दबोचा है. आरोपी पटवारी पैतृक संपत्ति के नामांतरण के नाम पर रिश्वत ले रहा था. जिसे एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर पटवारी का नाम भूपेंद्र ध्रुव है. वह धमतरी जिले के कुरूद तहसील के राखी गांव में पदस्थ था. एसीबी ने शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है. Raipur ACB arrested Patwari taking bribe

शिकायत के बाद कार्रवाई:एसीबी/ईओडब्ल्यू रायपुर को प्रार्थी ने शिकायत की थी कि उसके गांव का पटवारी पैतृक संपत्ति के नामांतरण और बटांकन के नाम पर रिश्वत मांग रहा है. आरोपी पटवारी ने ग्रामीण से 25 हजार की रिश्वत मांगी है. शिकायत मिलने के बाद एसीबी/ ईओडब्ल्यू निदेशक आरिफ एच शेख, एसपी पंकज चंद्रा और एएसपी अमृता सोरी के निर्देश में रायपुर यूनिट ने कुरूद तहसील के राखी गांव पटवारी भूपेंद्र ध्रुव को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा है.

Raipur Anti Crime Action: रायपुर में 15 सटोरिये गिरफ्तार, 43 हजार रुपये सहित सट्टा पट्टी बरामद

पहले ले चुका था 12 हजार रुपये:प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि उसके दादा की मृत्यु के बाद पैतृक संपत्ति के नामांतरण और भाइयों में बटांकन के लिए पटवारी भूपेंद्र ध्रुव ने 25 हजार रुपये की मांग की गई थी. जिसमें प्रार्थी ने पूर्व में 12 हजार रुपये पटवारी को दे दिया था.इसके बाद भी पटवारी ने काम नहीं किया. आरोपी ने 9 हजार रुपये अंतिम किस्त देने पर काम करने की बात कही. इसके बाद प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की. जिसके बाद एसीबी ने पटवारी के कार्यालय में उसे 9 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details