छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीसरी लहर का कहर: 24 घंटे में 2828 नए केस, राजधानी रायपुर में कोरोना के सबसे अधिक मरीज

By

Published : Jan 8, 2022, 1:05 PM IST

havoc of third wave of corona in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का कहर शुरू हो गया है. नया वेरिएंट ओमीक्रोन की आशंकाओं के बीच बीते 24 घंटे में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान सिर्फ 12 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का कहर शुरू हो गया है. नया वेरिएंट ओमीक्रोन की आशंकाओं के बीच बीते 24 घंटे में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान सिर्फ 12 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीसरी लहर का कहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 9684 हो गया है. अकेले राजधानी रायपुर में 2974 एक्टिव केसेज हैं. कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इसके पालन के लिए रायपुर पुलिस मुस्तैद हो गई है. पुलिस रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करा रही है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर से बढ़े दवाओं के दाम, बाजार में बढ़ी कोविड मेडिसीन की डिमांड
9 बजे के बाद दुकानें कराई जा रही बंद
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना केसेज राजधानी रायपुर में देखने को मिले हैं. नाईट कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए पुलिस रात्रि 9 बजे के बाद तमाम दुकानों को बंद करा रही है. निगम की टीम भी मास्क को लेकर चलानी कार्रवाई कर रही है. रायपुर एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है. पुलिस पेट्रोलिंग रात्रि गश्त पर निकल रही है और नाईट कर्फ्यू के पालन के लिए लोगों से भी अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details