छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर में नकली बाबा बनकर ठगी का शिकार ढूंढ रहे दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2022, 5:19 PM IST

Gudhiyari police arrested fake Baba
रायपुर में नकली बाबा बनकर ठगी के आरोपी गिरफ्तार ()

raipur crime news: रायपुर की गुढ़ियारी पुलिस ने नकली बाबा बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ग्वालियर के रहने वाले हैं. पिछले तीन दिन से धर्मशाला में रुककर ठगी का प्लान बना रहे थे. MP crook arrested in Raipur

रायपुर:छत्तीसगढ़ में अब अन्य प्रदेश के बदमाश ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नकली बाबा के भेष में राजधानी रायपुर पहुंचकर मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है, जहां दो अज्ञात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों मूलत मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. बाबा का भेष धारण कर ठगी का शिकार ढूंढ रहे थे. संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को दबोचा है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.Gudhiyari police arrested fake Baba

3 दिन से धर्मशाला में ठहरे थे:राजधानी रायपुर की गुढ़ियारी पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये मूलतः मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. दोनों युवक खुद को बाबा बताकर ठगी की कोशिश कर रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने 3 दिन से रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला में रुकने की बात कही है. इसकी जानकारी संबंधित थानों को भी नहीं दी थी. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मिंटू सिंग और जैकी सरदार ठगी की नीयत से रायपुर में घूम रहे थे.

कोरबा में चिटफंड कंपनी का डॉयरेक्टर अरेस्ट, भिलाई लाई पुलिस

ग्वालियर में इनके खिलाफ दर्ज हैं गंभीर मामले: गुढ़ियारी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा (Brijesh Kushwaha Gudhiyari police station) ने बताया "दो संदिग्ध युवकों की जानकारी मिली थी. संदेह होने पर थाना लाया गया. दोनों खुद को बाबा बता रहे थे. इनका रिकॉर्ड खंगाला गया तो इनके खिलाफ ग्वालियर में पांच गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है." raipur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details