छत्तीसगढ़

chhattisgarh

chhattisgarh urban body election 2021: छत्तीसगढ़ के चार नगर निगमों में कांग्रेस के महापौर, पार्षदों ने ग्रहण किया शपथ

By

Published : Jan 6, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 8:01 PM IST

chhattisgarh urban body election 2021
दुर्ग और बेमेतरा में कांग्रेस का कब्जा ()

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के तहत चार निगमों में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. इनमें भिलाई, रिसाली, चरोंदा और जामुल नगर निगम का नाम शामिल है. महापौर और सभापति चुनाव को लेकर निर्वाचित प्रत्याशी जहां कई जगहों पर असंतुष्ट दिखे वहीं बीजेपी और कांग्रेक के बीच भी खींचतान देखने को मिली.

रायपुर/दुर्ग/बेमेतरा:छत्तीसगढ़नगर निकाय चुनाव के तहत चार निगमों में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. इनमें भिलाई, रिसाली, चरोंदा और जामुल नगर निगम का नाम शामिल है. भिलाई निगम में महापौर व सभापति के निर्वाचन में वार्ड 60 से कांग्रेस पार्षद नीरज पाल महापौर चुने गए. वार्ड 12 से पार्षद गिरवर बंटी साहू सभापति निर्वाचित हुए. महापौर के लिए कांग्रेस के नीरज पाल को 44, भाजपा के महेश वर्मा को 22 व निर्दलीय योगेश साहू को 4 वोट मिले. इसी प्रकार सभापति के लिए कांग्रेस के गिरवर बंटी साहू को 44, भाजपा के श्यामसुंदर राव को 22 व निर्दलीय अनीता अजय साहू को 4 वोट मिले.
बिल्डिंग बाइलॉज की अवहेलना करने वालों की खैर नहीं, दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर रायपुर महापौर का बयान

डीएम ने दिलाई शपथ

दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई. इसके बाद तय समय पर महापौर व सभापति का निर्वाचन शुरू हुआ. नामांकन दाखिला के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. भाजपा ने भी महापौर के लिए महेश वर्मा और सभापति के लिए श्याम सुंदर राव को मैदान में उतारा था. दूसरी ओर निर्दलीय पार्षद योगेश साहू ने महापौर व अनीता साहू ने सभापति के लिए नामांकन दाखिल किया. जैसा कि पहले से तय था कि भिलाई निगम में कांग्रेस के महापौर व सभापति बनेंगे और वैसा ही हुआ. भिलाई निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सर्वाधिक पार्षद चुनकर आए. 70 वार्डों में कांग्रेस को 37, भाजपा को 24, निर्दलीय 9 निर्वाचित हुए थे.

रेस से बाहर होने पर छलक पड़ा आंख से आंसू

भिलाई नगर निगम के वार्ड 65 से कांग्रेस की पार्षद सुभद्रा सिंह भी महापौर की रेस में थीं लेकिन अंतिम समय में उनका नाम रेस से बाहर कर दिया गया. वह रोती हुईं निजी होटल से बाहर निकलीं. अपनी नाराजगी जाहिर कीं. उनका कहना था कि पार्टी में काम करने वालों की कद्र नहीं है.

दुर्ग और बेमेतरा में कांग्रेस का कब्जा

इधर, बेमेतरा नगर पंचायत मारो में आज नवनिर्वाचित पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव हुआ. इसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी परमेश्वर मिरे अध्यक्ष तथा आराधना सिंह क्षत्रिय उपाध्यक्ष बनीं. नगर पंचायत मारो में चुनाव प्रकिया के दौरान बीच मे बीच मे कांग्रेसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी देखी गयी. इससे माहौल गर्म हो गया. इस बीच क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल मौके पर पहुंच गए.

Last Updated :Jan 6, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details