छत्तीसगढ़

chhattisgarh

वर्मी कम्पोस्ट खरीदी में फर्जीवाड़े का आरोप, बीजेपी ने कृषि मंत्री का इस्तीफा मांगा

By

Published : Oct 8, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 6:41 PM IST

छत्तीसगढ़ भाजपा ने वर्मी कंपोस्ट खरीदी में फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के इस्तीफे की भी मांग की है.बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश में गोबर खरीदी के नाम पर घोटाला हुआ है. जिसके लिए कृषि मंत्री जिम्मेदार है. सौरभ सिंह की माने तो सरकार ने वर्मी कंपोस्ट के जो आंकड़े गौठानों के माध्यम से दिए हैं. उसके निर्माण लायक गोबर संबंधित गौठान में था ही नहीं.तो इतना वर्मी कंपोस्ट कैसे बन सकता है. raipur latest news

बीजेपी ने कृषि मंत्री का इस्तीफा मांगा
बीजेपी ने कृषि मंत्री का इस्तीफा मांगा

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर गोवर- वर्मी कंपोस्ट में घोटाले का आरोप लगाया (BJP alleges fraud in Vermi compost purchase) है. भाजपा रायपुर संभाग प्रभारी और अकलतरा विधायक सौरभ सिंह (Akaltara MLA Saurabh Singh) ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से इस्तीफा मांगा है. सौरभ सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस के मंत्री, लोगों द्वारा किसी चीज की मांग किए जाने पर यह कह देते हैं कि हमारे पास पैसा नहीं है. हमारी औकात नहीं है, लेकिन अपने लोगों को फायदा पहुंचाने बिना वर्मी कंपोस्ट लिए लगभग 50 प्रतिशत अग्रिम भुगतान कर एक बड़ा घोटाला किया (Vermi compost purchase in Chhattisgarh ) है.''

वर्मी कम्पोस्ट खरीदी में फर्जीवाड़े का आरोप, बीजेपी ने कृषि मंत्री का इस्तीफा मांगा

उन्होंने कहा कि ''घोटाले की जानकारी सिर्फ एक बैंक की है. प्रदेश में ऐसे कितने बैंक है, जहां इस तरह के भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं. भाजपा नेता इसके लिए कृषि मंत्री को जिम्मेदार बताते हुए इस्तीफे की मांग की है.''

किसानों को जबरदस्ती खाद बेचने का आरोप :भाजपा नेता सौरभ सिंह ने आरोप लगाया कि '' छग सरकार विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्मित गौठानों से गोबर खरीदी कर रही हैं. खरीदी किये गये गोबर को गौठानों में कार्यस्त गौठान समितियों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है. जो वर्मी कम्पोस्ट इन समितियों द्वारा निर्माण किया जा रहा है. उस वर्मी कम्पोस्ट को सेवा सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को जबरदस्ती बेचा गया है. इस पूरी प्रक्रिया में जितनी गोबर खरीदी एक गौठान में किया गया. उसके अनुपात में जो गोबर खरीदी की गई. उसका भुगतान ऑनलाइन किया गया. खरीदी गई गोबर के अनुपात को लेकर गौठान समितियों ने यह सूचित किया कि वहां पर कितना वर्मी कम्पोस्ट निर्मित है. ऑनलाइन पत्र के हिसाब से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के विरुद्ध में सेवा सहकारी समिति के माध्यम से सहकारिता विभाग द्वारा जितना उपलब्ध वर्मी कम्पोस्ट ऑनलाइन के अनुसार था. उसका बिना भौतिक सत्यापन और बिना जमा कराये पूरे के पूरे कथित निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का अग्रिम भुगतान संबंधित गौठान समितियों को कर दिया गया.''

सरकार ने किया अग्रिम भुगतान :सौरभ सिंह के मुताबिक''वास्तविकता में जय गौठान समितियों को वर्मी कम्पोस्ट जमा करने के लिए बोला गया तो वर्मी कम्पोस्ट में लगातार कमी आई. अकलतरा विकासखण्ड का एक नमूना आपके सामने पेश हैं और पूरे प्रदेश में हुआ है. किसी भी समिति से जिनको अग्रिम भुगतान किया गया. पूरा वर्मी कम्पोस्ट जमा नहीं कराया. आज दिनांक तक इन समितियों द्वारा पूरा वर्मी कम्पोस्ट जमा नहीं कराया गया हैं, जिनको सरकार द्वारा अग्रिम भुगतान कर दिया हैं. न कोई वसूली की गई. अग्रिम भुगतान क्यो किया गया और अग्रिम भुगतान में जो अतिरिक्त बिना भौतिक सत्यापन के किया गया. यही बहुत बड़ा घोटाला है. इन गौठान समिति से कोई भी वसूली की कार्यवाई नही जा रही हैं. इसका मतलब किसी अपने को अनुग्रहित करने लिए राज्य सरकार के पैसे का अतिरिक्त भुगतान किया गया है.''

कृषि मंत्री से इस्तीफे की मांग :अकलतराविधायक सौरभ सिंह ने कहा कि '' अकलतरा बैंक ब्रांच के तहत कुल 9748 बोरी का अतिरिक्त भुगतान पाया गया और कुल घोटाला कर लगभग 29 लाख 24 हजार 400 का अब तक संज्ञान में आया है. ध्यान रहे ये केवल एक ब्रांच का है. पूरे प्रदेश की गणना करे तो यह राशि अल्पकाल में 70 करोड़ से ज्यादा आएगी. अब तक कुल राशि की गणना करे तो 600 करोड़ से ज्यादा का घोटाला माना जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि गोबर खरीदी नही की गई हो और उसका फर्जी भुगतान कर दिया गया. फर्जी भुगतान के कारण गौठानों में इतना गोबर था ही नहीं उतना वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा सकें. भौतिक सत्यापन न करके सीधा भुगतान करना सरकार का घोटाला हैं और राजस्व की क्षति हैं. इस पर कार्यवाई होनी चाहिए.'यह स्पष्ट हैं यह कार्य कृषि मंत्री के संरक्षण में हो रहा है और यदि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं तो इतना निष्क्रिय कृषि मंत्री होने पर उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.'' बीजेपी की इस प्रेस वार्ता में किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे. raipur latest news

Last Updated : Oct 8, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details