छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, मिरतुर इलाके में सामान छोड़कर भागे नक्सली

By

Published : Apr 14, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 3:35 PM IST

बीजापुर के मिरतुर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter in Mirtur area of ​​Bijapur ) हुई है. ऑपरेशन के बाद नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग गए हैं.

Police Naxalite encounter in Bijapur
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़

बीजापुर : मिरतुर इलाके में पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर (Encounter in Mirtur area of ​​Bijapur ) मिली है. पुलिस को इलाके में भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज मोहन कड़ती की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस बल डीआरजी मौके पर पहुंची. जहां एंड्रीपाल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई . पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली समान छोड़ भाग गए. पुलिस के अनुसार मौके से टिफिन बम, डेटोनेटर, माओवादी साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें- बीजापुर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश : पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में शासन-प्रशासन के विरूद्ध विकास विरोधी रैलियों के लिये ग्रामीणों को बरगलाने में मोहन कड़ती (Naxalite Commander Mohan Karti presence) की अहम भूमिका है. पिछले दिनों बंगोली घाट में घटना के दौरान मिले साक्ष्य से इन सब बातों का अहम खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर में माओवादियों की टीम हर ब्लॉक में सरकार की गतिविधियों के विरुद्ध लोगों को भड़का रही है. जिसे लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है. इलाके में लगातार पुलिस सर्चिंग अभियान जारी है. सूचना तंत्र की मजबूती के कारण माओवादी अपनी रणनीति में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.

Last Updated : Apr 14, 2022, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details