छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नगरनार NMDC प्लांट में क्यों श्रमिक संगठनों ने किया विरोध ?

By

Published : Jun 29, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 7:38 PM IST

labor-organizations-protested-at-nagarnar-nmdc-plant

जगदलपुर के नगरनार NMDC प्लांट में अफसरों और निरीक्षण दल को श्रमिक संगठन के विरोध का सामना करना पड़ा (labor organizations protested at Nagarnar NMDC Plant) है.

जगदलपुर : जगदलपुर में निर्माणाधीन एनएमडीसी के स्टील प्लांट में हैदराबाद और केंद्रीय खान मंत्रालय से पहुंचे एचआर डायरेक्टरों को श्रमिक संगठनों के विरोध (Jagdalpur NMDC Virodh ) का सामना करना (labor organizations protested at Nagarnar NMDC Plant) पड़ा. श्रमिक संगठनों का आरोप है कि ''प्लांट के निजीकरण को लेकर लंबे समय से प्रयास चल रहा हैं और इस सिलसिले में इन डायरेक्टर्स का दौरा एनएमडीसी के स्टील प्लांट में प्रस्तावित किया गया है.''

नगरनार NMDC प्लांट में श्रमिक संगठनों ने किया विरोध

क्या है संगठन की मांग : संगठन ने मांग है कि ''जब भी किसी डायरेक्टर या बड़े अफसरों का दौरा हो तो इस दौरे को लेकर संगठनों को अवगत कराया जाए. जिससे निजीकरण की प्रक्रिया को लेकर उनके विरोध पर बातचीत हो (Nagarnar accused of privatization of NMDC plant)सके. इस मामले में इस बात की जानकारी संगठन के लोगों को नहीं दी गई थी. लिहाजा श्रमिक संगठनों ने प्लांट पहुंचने से पहले ही प्लांट के बाहर के दरवाजे बंद कर दिए और इन डायरेक्टर्स को अंदर आने नहीं दिया.''

उल्टे पांव लौटे अधिकारी : विरोध और नारेबाजी के बीच सभी अधिकारियों को चोकावाडा रेस्ट हाउस ले जाया (Officials protest at Nagarnar NMDC plant) गया. जहां से अगले दिन फिर यह अधिकारी प्लांट का निरीक्षण करने और दंतेवाड़ा में एनएमडीसी के खनन क्षेत्र को देखने जाएंगे. बुधवार को भी श्रमिक संगठन ने प्लांट के बाहर नजर बनाई हुई है. मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

Last Updated :Jun 29, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details