छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुर्ग में अमृत मिशन योजना, टेनिस कोर्ट, वर्किंग वुमन हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे भूपेश बघेल

By

Published : Apr 22, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 2:04 PM IST

Bhupesh Baghel durg visit today: भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले को करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात देंगे. गंजमंडी में आमसभा को भी संबोधित करेंगे.

Bhupesh Baghel durg visit today
दुर्ग में विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे भूपेश बघेल

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुंचेगे. यहां वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. दुर्ग के गंजमंडी में आमसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योजना से लाभान्वित होने वाले वर्गों से सीधा संवाद करेंगे. प्रयास हॉस्टल के लोकार्पण के दौरान छात्र-छात्राओं से क्लासरूम इंटरैक्शन भी करेंगे. इसके बाद बच्चों के बीच बैठकर खाना भी खाएंगे. जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में जिले के उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों और उद्योगपतियों से चर्चा भी होगी. (Bhupesh Baghel will inaugurate development works in durg )

दुर्ग में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे भूपेश बघेल:भूपेश बघेल अमृत मिशन योजना का लोकार्पण करेंगे. 140 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना के जरिए 32000 परिवारों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी. इसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के रिनोवेशन के साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण और पांच टंकियों का निर्माण कार्य भी शामिल है.

जिला अस्पताल में हाइटेक सर्जिकल यूनिट का लोकार्पण: 7 करोड़ रुपए की लागत से बनी हाइटेक सर्जिकल यूनिट का लोकार्पण भी सीएम करेंगे. इसमें दस बेड आईसीयू के होंगे. हाइटेक सर्जिकल यूनिट के साथ ही क्रिटिकल केयर की सुविधा से जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधाओं के अपडेटेशन की दिशा में बड़ा काम हुआ है. 50 लाख रुपये की लागत से तैयार हमर लैब का लोकार्पण भी होगा.

छत्तीसगढ़ को मिली करोड़ों की सड़क परियोजनाओं की सौगात

कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल: कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल तैयार किया गया है. इस वर्किग वुमन हॉस्टल को तीन करोड़ 55 लाख रुपये से बनाया गया है. इस हॉस्टल में 100 कामकाजी महिलाओं को रहने की सुविधा मिलेगी.

मुख्यमंत्रीसवा चार करोड़ रुपये की लागत से बने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के नये भवन का लोकार्पण करेंगे. यह भवन जी प्लस 2 मॉडल पर तैयार किया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर जिला व्यापार और उद्योग केंद्र संचालित होगा. ऊपर के दो फ्लोर में दूसरे विभागीय दफ्तरों का संचालन होगा. भिलाई के स्मृति नगर में 50 लाख रुपये की लागत से टेनिस कोर्ट बनाया गया है. जिसका लोकर्पण भी सीएम करेंगे. कोर्ट के शुरू होने से टेनिस खिलाड़ियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

गंज मंडी में भूपेश बघेल सभा को संबोधित करेंगे. आमसभा में दुर्ग नगर निगम के 10 करोड़ रुपये के लागत के 88 कार्यों, पीएचई विभाग के 21 करोड़ 70 लाख रुपये के लागत के 20 कार्यों , स्वास्थ्य विभाग के 3 करोड़ 70 लाख रुपये के 6 कार्यों और शिक्षा विभाग के 60 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन होगा. सभास्थल में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत एक से तीन साल तक के ढाई किलोग्राम से कम वजन वाले बच्चों की माताओं और 9 यूनिट से कम हीमोग्लोबिन वाली माताओं के लिए गर्म भोजन, किशोरियों के हीमोग्लोबिन जांच के अभियान की शुरूआत भी होगी.

Last Updated :Apr 22, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details