छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में सड़क हादसे ने ली दो की जान, तीसरा गंभीर

By

Published : Apr 13, 2022, 6:44 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 1:42 PM IST

Youth killed in road accident in Dhamtari: धमतरी में सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. जबकि तीसरा युवक जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

Youth killed in road accident in Dhamtari
धमतरी में सड़क हादसे में युवकों की मौत

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. एक युवक घायल है. घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. धमतरी-सिहावा रोड भोयना के पास मंगलवार देर शाम एक्सीडेंट हुआ. जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में मौके पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाने के बाद दम तोड़ दिया. हादसे के बाद गाड़ी वाला फरार है. पुलिस जांच कर रही है. (Youth killed in road accident in Dhamtari )

धमतरी में सड़क हादसे में युवकों की मौत

दंतेवाड़ा सड़क हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियों, तीन की मौत

धमतरी में सड़क हादसे में युवकों की मौत: यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि 'धमतरी से कुकरेल जाते समय एक बाइक पर तीन युवक सवार थे. तभी अर्जुनी थाना इलाके के भोयना के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया'. एक्सीडेंट की सूचना मिलने के तुरंत बाद यातायात की टीम और संजीवनी 108 पहुंची. मौके पर 21 साल के युवक राकेश कुमार यादव की मौत हो गई थी. 2 युवक घायल थे, जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां 20 साल के पोखराज ध्रुव को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक रेमन सिंह मरकाम का इलाज जारी है. तीनों युवक कुकरेल गांव के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अज्ञात गाड़ी की तलाश की जा रही है.'

Last Updated : Apr 13, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details