छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर कांग्रेस नेता के घर में कट्टे की नोक पर डकैती, पुलिस को चैलेंज देकर असलहा लहराते हुए निकल गए बदमाश

By

Published : Jan 13, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 7:25 PM IST

Robbery in Congress leader house in Bilaspur

बिलासपुर मस्तूरी के लिमतरा में हथियारबंद करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने जिला कांग्रेस नेता टारकेश्वर पाटले के घर में डकैती को अंजाम दिया है. उन्होंने घर की महिलाओं को पहले बंधक बनाया और फिर करीब चार लाख की लूट कर ली. बदमाश बेखौफ दिन के उजाले में असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की लेकिन आरोपी तब तक पुलिस की पकड़ से काफी दूर जा चुके थे.

बिलासपुरः बिलासपुर में उस समय लोग दहशत के साये में पहुंच गए जब उन्हें सूचना मिली कि मस्तूरी क्षेत्र के दर्रीघाट लिमतरा निवासी जिला कांग्रेस कमेटी सचिव टारकेश्वर पाटले के घर में घुसे नकाबपोश अपराधियों ने असलहा की नोक पर लाखों की लूट कर डाली. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बदमाश करीब 8 से 10 की संख्या में थे.

बिलासपुर में कांग्रेस नेता के घर में डकैती

घटना के समय कांग्रेस नेता घर से बाहर थे. अपराधी करीब 11 बजे दिन में उनके घर में घुस गए. उन्होंने घर की महिलाओं को पहले बंधक बनाया. फिर धमकाते हुए लूटपाट शुरू कर दी. उन्होंने घर में रखा ढ़ाई लाख नगदी, डेढ़ लाख कीमती सोना के आभूषण लूट लिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद दल-बल के साथ मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे. बदमाश तबतक फरार हो चुके थे.

जांजगीर चांपा में राजा के दत्तक पुत्र पर अप्राकृतिक रेप का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल
गुरुवार को लिमतरा में हुई डकैती की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. गांव में यह तीसरा दिन है जहां इससे पहले चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया. 2 दिन पहले इसी गांव में किसान के घर से 70 बोरियों से ज्यादा धान की चोरी हुई थी और उस के दूसरे दिन एक अन्य घर से बकरियों की भी चोरी हो गई. लोगों का कहना है कि पूर्व में चोरी की घटनाओं से अगर पुलिस सतर्क हो गई होती तो शायद डकैती की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने की अपराधियों की हिम्मत नहीं होती.

Last Updated :Jan 13, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details