छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोडगार धान खरीदी केंद्र पर धान बिक्री के लिए किसानों की कतार, अव्यवस्था से अन्नदाताओं में रोष

By

Published : Jan 6, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 3:52 PM IST

बिलासपुर के कोडगार धान खरीदी केंद्र पर धान बिक्री में बाधाएं खड़ी हो गईं हैं. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी समय से नहीं हो पा रही है. इस खरीदी केंद्र पर अपने धान की बिक्री के लिए अन्नदाताओं को घंटों कतारों में खड़ा रह जाना पड़ रहा है.

Obstacles in sale of paddy at Kodgar Paddy Purchase Center
कोडगार धान खरीदी केंद्र पर धान बिक्री में बाधाएं

बिलासपुरः बिलासपुर के कोडगार धान खरीदी केंद्र पर धान बिक्री में बाधाएं खड़ी हो गईं हैं. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी समय से नहीं होने के कारण ग्रामीणों को घंटों कतारों में खड़ा रहना पड़ जा रहा है. छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी एक दिसंबर 2021 से शुरू किया गया लेकिन कई खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था का माहौल है. इससे किसान हलाकान हो रहे हैं.

कोडगार धान खरीदी केंद्र पर धान बिक्री में बाधाएं

छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्र पर किसान ठगी के शिकार, हर बोरे पर लिया जा रहा है अतिरिक्त धान

समय से धान की बिक्री न होने से किसान परेशान

कई किसनों ने पहले से धान बिक्री के लिए पर्ची कटवा रखी है. लेकिन उनकी धना की खरीदी समय से नहीं की जा रहा है. इसकी वजह से उनमें असंतोष व्याप्त है. किसानों से धान की खरीदी समय से नहीं होने के कारण वाहनों की कतारें लग गई हैं और धान खरीदी केंद्र पर अव्यवस्था का माहौल बन गया है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details