छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Nirmal Infra Home chitfund company: छत्तीसगढ़ में 13 करोड़ की ठगी करने वाले 6 डायरेक्टर पकड़े गए, एमपी के है सभी आरोपी

By

Published : Dec 5, 2021, 1:05 PM IST

छत्तीसगढ़ की जनता को रुपये दोगुने और तिगुने करने वाले चिटफंड कंपनी के 6 फरार डायरेक्टर्स को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों ने करीब 13 करोड़ रुपये की ठगी प्रदेश में की थी.

Director of Nirmal Infra Home chitfund company arrested
13 करोड़ की ठगी करने वाले निर्मल इंफ्रा होम के डायरेक्टर

बिलासपुर:बिलासपुर जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए गबन करने वाली चिटफंड कंपनी निर्मल इंफ्रा होम के 6 आरोपी बिलासपुर पुलिस की हिरासत में है. आरोपी कंपनी के विरुद्ध जिले में 1 और पूरे छत्तीसगढ़ में 12 अपराध दर्ज है. बिलासपुर जिले में 7 करोड़ सहित पूरे प्रदेश में 13 करोड़ से अधिक के गबन के मामले में ये कार्रवाई की गई है. आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लोगों को पैसा दोगुना और तिगुना होने का लालच देकर पैसा जमा कराते थे. जब काफी लोगों ने पैसा जमा कर दिया. तब वे कंपनी बंद कर फरार हो गए.

मध्य प्रदेश के रहने वाले सभी आरोपी

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. इसी को अमल में लाते हुए प्रदेशभर में चिटफंड कंपनियों का चिट्ठा निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने फरार चल रहे निर्मल इंफ्राहोम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कंपनी की ठगी की गई रकम लगभग 13,79,93,955 रुपये है. आरोपी डायरेक्टर्रस के खिलाफ बिलासपुर पुलिस में एक, कांकेर में 1, रायगढ़ 1, सरगुजा 4, बलौदाबाजार 1, दंतेवाड़, 1 बेमेतरा 1, रायपुर 2, अपराध दर्ज किया गया है. कंपनी के खिलाफ जिले में लगभग 2972 आवेदन मिले थे.

Murder for Alcohol: जशपुर में महिला का हत्यारा गिरफ्तार, शराब नहीं देने पर कुएं में धकेला था

प्रकरण में आरोपी और कंपनी के खिलाफ संपत्ति चिन्हित कर ली गई है. जिसकी कुर्की अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा. कंपनी की संपत्ति हरीत शर्मा के नाम से खरोरा तहसील तिल्दा रायपुर में 1450 वर्गफुट जमीन की चिन्हित किया गया है. कंपनी के नाम से बालाघाट, खण्डवा, मथुरा, राजगढ़, देवास, भोपाल, भिंड, अहमदनगर महाराष्ट्र में संपत्ति के बारे में पता चली है. जिसकी नियमानुसार कुर्की की जाएगी. मामले में 6 आरोपियों की पतासाजी की गई है. जिसमें 6 आरोपी भुवनेश्वर जेल ओडिशा में होने की जानकारी होने पर कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर भुवनेश्वर जेल ओडिशा से बिलासपुर लाया गया है.

आरोपियों के नाम इस प्रकार है

  • अभिषेक सिंह चौहान, गुलमोहर कॉलोनी शाजापुर मध्य प्रदेश
  • हरिश शर्मा कालीपीपल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश
  • निरंजन सक्सेना जिला शाजापुर मध्य प्रदेश
  • लखन सोनी कर्मचारी कॉलोनी कालीपीपल मण्डी थाना कालीपीपल जिला शाजापुर
  • प्रबल प्रताप सिंह साकिन भाई कोठी थाना माधवगंज जिला ग्वालियर म.प्र.
  • आशीष चौहान पीपला भण्डी जिला शाजापुर मध्य प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details