छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 'ऊर्जा संरक्षण' के लिए 'सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट' का अवॉर्ड

By

Published : Dec 7, 2021, 8:05 PM IST

Certificate of Merit Award to South East Central Railway
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट अवॉर्ड ()

ऊर्जा संरक्षण उपाय (energy conservation measures) को लागू करने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) लगातार अग्रणी रहा है. इसी का परिणाम है कि वर्ष 2020-21 के लिए ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए दिये जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार की श्रेणी में 'सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट' (certificate of merit) के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का चयन किया गया है.

बिलासपुरः ऊर्जा संरक्षण उपाय (energy conservation measures) को लागू करने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) लगातार अग्रणी रहा है. इसी का परिणाम है कि वर्ष 2020-21 के लिए ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए दिये जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार की श्रेणी में 'सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट' (certificate of merit) के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का चयन किया गया है.

यह पुरस्कार 14 दिसंबर 2021 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में ऊर्जा संरक्षण दिवस (Energy Conservation Day at Vigyan Bhawan New Delhi) के अवसर पर आयोजित समारोह में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) को प्रदान किया जाएगा. ऊर्जा संरक्षण उपायों के मामले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ऊर्जा-दक्ष इलेक्ट्रिक इंजनों (energy-efficient electric locomotives) और इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (electrical multiple unit) ट्रेनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया है. इन्हें चलाने वाले चालकों को भी विद्युत ऊर्जा की बचत (electrical energy saving) के प्रति सजग बनाने के लिए समुचित ट्रेनिंग दिया जा रहा है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ऊर्जा बचत के लिए जहां एक ओर परम्परागत लाइटों, उपकरणों को नवीन ऊर्जा-दक्ष लाइटों व उपकरण तरीके से प्रतिस्थापित किया गया है वहीं गैर-परम्परागत ऊर्जा-स्रोतों (non-conventional energy sources) के उपयोग को भी निरंतर बढ़ावा दिया गया है. इन उपायों को अमल में लाने से न केवल ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिला है बल्कि विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में होने वाले व्यय में भी उल्लेखनीय बचत हुआ है.

छत्तीसगढ़ में गरीब-मिडिल क्लास छात्रों की डॉक्टरी पर "बॉन्ड की बाधा", 25 लाख का बॉन्ड अनिवार्य

जगह-जगह सोलर पावर प्लांट का निर्माण

गैर-परंपरागत श्रोतों से ऊर्जा उपलब्ध कराने एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बेहतर योगदान के तहत पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेकों जगह सोलर पावर प्लांट का निर्माण (construction of solar power plant) किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अब तक 4.636 मेगावाट क्षमता की सोलर प्लांट की स्थापना की गई है.

इसके अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण स्टेशन, बिल्डिंग, कार्यालयों, अस्पतालों, प्रशिक्षण केन्द्रों, रेलवे भर्ती बोर्ड भवन, रेलवे स्कूलों के साथ ही प्राकृतिक ऊर्जा के संसाधनों का भरपूर उपयोग के लिए रनिंग रुम एवं अनेकों लेवल क्रासिंगों पर भी सौर उर्जा पैनल लगाए गए हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भिलाई में 50 मेगा वाट का सोलर पॉवर प्लांट निर्माण प्रगति पर है.

29 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन

वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नवंबर 2021 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सौर ऊर्जा से 29 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है. इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशन, कालोनी एवं कार्यालय ऊर्जा की बचत करने वाले एलईडी लाइट रौशन है. परिणाम स्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को ऊर्जा संरक्षण के मामले में 'सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट' के लिए चयन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details