छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bilaspur Crime news : तोरवा में शराबी गिरफ्तार, पैसे नहीं देने पर दी थी मर्डर की धमकी

By

Published : Sep 21, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 12:33 PM IST

तोरवा में शराबी गिरफ्तार, पैसे नहीं देने पर दी थी मर्डर की धमकी

Bilaspur Crime news बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने शराब के लिए पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुस्तैद पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने आरोपी को थाने में बंद कर दिया.

बिलासपुर : तोरवा थाना क्षेत्र में शराब पीने के नाम से पैसे की मांग करने और नही देने पर गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया (Bilaspur Torva police arrests man) है. तोरवा थाना क्षेत्र के हेमूनगर मे रहने वाली अनिता चौधरी ने तोरवा थाना पहुंचकर शिकायत की थी. अनिता का भाई प्रमोद चौधरी घर के पास आकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर (demand money for liquor ) गाली गलौच करता है. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है. इससे परेशान होकर प्रार्थिया ने इसकी लिखित शिकायत थाना तोरवा में की.

पुलिस ने आरोपी को दबोचा : पुलिस ने (Bilaspur Torva police)अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन में तोरवा पुलिस से विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी की छानबीन शुरू की गई. इलाके में तलाश कर आरोपी को तत्काल चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार किया गया. आरोपी प्रमोद प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया. इस पूरी कार्यवाई में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह, उप निरीक्षक अमृत साहू, प्रधान आरक्षक किशन लाल, दिनेश सिंह, आरक्षक अनूप किंडो, आरक्षक रामलाल राठौर का विशेष सराहनीय योगदान रहा.Bilaspur Crime news

Last Updated :Sep 21, 2022, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details