छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Beautification of Bachhera pond: बिलासपुर के बछेरा तालाब की तस्वीर बदली, जानिए कैसे

By

Published : Jan 20, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 3:18 PM IST

Beautification of Bachhera pond: बिलासपुर का बछेरा तालाब अब सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटनस्थल के रूप में विकसित हो रहा है. कुछ ही दिनों में इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

Beautification of Bachhera pond of bilaspur
बिलासपुर के बछेरा तालाब का सौंदर्यीकरण

बिलासपुर:तिफरा नगर पालिका को पिछले परिसीमन में नगर निगम सीमा क्षेत्र में सम्मिलित कर वार्ड 7 बनाया गया. तीन साल में अब तक इस वार्ड को कुछ खास सौगात नहीं मिली. लेकिन अब इस वार्ड के बछेरा तालाब का सौंदर्यीकरण (Beautification of Bachhera pond) किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले तक जो तालाब गंदगी और नशेड़ियों के अड्डे के नाम से जाना जाता था. वो अब खूबसूरती का पर्याय बन रहा है. तालाब के रूप में पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने से वार्ड के लोग काफी खुश हैं.

शहर से लगे तिफरा वार्ड क्रमांक 7 में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कई विकास के काम किए जा रहे हैं. वार्ड के बछेरा तालाब का सरोवर-धरोहर योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. 12 एकड़ में फैले इस तालाब का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. अगले 20 से 25 दिनों में बाकी का बचा काम भी पूरा कर लिया जाएगा. कल तक जिस तालाब का स्वरूप गंदगी और खराब पानी का , अब उस तालाब में साफ पानी बह रहा है.

बिलासपुर के बछेरा तालाब का सौंदर्यीकरण

बछेरा तालाब के चारों तरफ बनाया जा रहा गार्डन (Garden being built around Bachhera pond)

तिफरा काली मंदिर के आगे बछेरा तालाब है. तालाब को चारों तरफ से लोहे के एंगल से घेरा गया है. इसके साथ ही दीवार से भी घेर दिया गया है. जिससे किसी तरह की गंदगी तालाब में नहीं जा सकेगी. इसके साथ ही गार्डन, बैठने के लिए चेयर, बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा भी कई व्यवस्थाएं की जा रही है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

मरम्मत के अभाव में बदहाली के आंसू रो रहा बिलासा ताल गार्डन, वन विभाग के पास बजट का अभाव

पहले नशेड़ियों का अड्डा था बछेरा तालाब

वार्ड में रहने वाले सुदेश गोस्वामी बताते हैं कि 'बछेरा तालाब बिलासपुर का जाना-माना तालाब था. लेकिन इसकी स्थिति काफी खराब थी. लेकिन अब इसके सौंदर्यीकरण से लोग काफी खुश हैं. काली मंदिर के भक्त अब मंदिर में दर्शन करने के बाद तालाब का मनोरम नजारा भी देख सकते हैं. लाइट लगने से शाम के समय भी गार्डन में बैठकर लोगप्रकृति का आनंद ले सकते हैं'.

वार्ड के ही जिशान अली बताते हैं कि ' तालाब को गहरा कर उसमें पानी छोड़ा गया है. बच्चों के लिए झूला लगाया गया है. गार्डन बनाया गया है. पाथ-वे बनाया गया है. महापौर, पार्षद और ठेकेदार को इस काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं'.

रायपुर पुलिस की नेक पहल: घुमंतू और नशे की गिरफ्त में आए बच्चों का बचा रहे बचपन, कर रहे बच्चों का करियर निर्माण

वार्ड के पार्षदपति लक्ष्मीनाथ साहू का कहना है कि' बछेरा तालाब के सौंदर्यीकरण से वार्ड के लोगों को एक अच्छा माहौल मिलेगा. शहर के धूल-धक्कड़ से मुक्त एक स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा. पर्यटन का अवसर मिलेगा'.

पूर्व पार्षद भागवत श्रीवास बताते हैं कि 'पिछले कार्यकाल की ये योजना थी. वार्ड के लोगों की काफी पुरानी मांग थी. यह मांग अब पूरी हो रही है. अब गार्डन बनने से लोगों को काफी खुशी मिल रही है.'

सरोवर धरोहर योजना के तहत शहरी तालाबों का सौंदर्यीकरण

नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने बताया कि ' छत्तीसगढ़ सरकार की योजना सरोवर धरोवर योजना के तहत शहर के बछेरा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. तालाब का काम लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा. 1 करोड़ 90 लाख रुपए की राशि से तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. शहर के मेयर भी कुछ दिन पहले विजिट करने पहुंचे थे. वहां का काम देखने के बाद वे काफी संतुष्ट दिखे. जल्द ही इसका बाकी बचा काम पूरा कर लिया जाएगा'.

सरोवर धरोहर योजना

छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से नगरीय निकायों में तालाबों को संरक्षित रखने और सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाई गई है. इसके तहत फंड जारी कर तालाबों को संरक्षित किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details