बिहार

bihar

Upendra Kushwaha ने नहीं खोला पत्ता.. पटना में बोले- इंतजार कीजिए...

By

Published : Apr 21, 2023, 11:14 PM IST

Upendra Kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह की इस मुलाकात को बिहार में तेजी से बदल रहे नए राजनीतिक समीकरण के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा अपनी नई पार्टी के साथ एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि शुक्रवार को पटना लौटे कुशवाहा से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा इंतजार कीजिए. हालांकि, यहां पीएम मोदी की तारीफ जरूर की तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार को खूब सुनाया. उपेन्द्र कुशवाहा किधर जाएंगे. उपेन्द्र कुशवाहा के मन में क्या है? कहा जा रहा है कि कुशवाहा एनडीए के घटक दल के तौर पर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में 2024 का लोक सभा चुनाव लड़ सकते हैं. तमाम सवाल सियासी गलियारों में तैर रहे है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा के राजगीर में 28, 29 और 30 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक जनता दल का शिविर लगने जा रहा है. ऐसे कुशवाहा यहां अपने मन की बात जरूर करेंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details