बिहार

bihar

Fire In Bettiah: टायर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

By

Published : Jun 13, 2023, 8:13 AM IST

बेतिया में टायर दुकान में भीषण आग

बेतिया:बिहार के बेतिया में टायर दुकान में भीषण आग लगी है. दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सुप्रिया रोड की है. सुप्रिया रोड बेतिया का पॉश इलाका हैं. जहां टायर की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते दुकान जलकर खाक हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल था. लोगों ने पुलिस-प्रशासन और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. हालांकि आग लगने के काफी देर बाद फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थीनीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा नुकसान हुआ है. घंटों तक दुकान जलती रही लेकिन महज एक किमी दूर मुख्यालय से फायर बिग्रेड को पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया. आपको बताएं कि सुप्रिया रोड पर बड़े-बड़े मॉल और होटल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details