बिहार

bihar

Bettiah News: बेतिया में लगी भीषण आग, कई घर जलकर राख

By

Published : Apr 16, 2023, 6:21 PM IST

बेतिया में आग

बेतिया:बिहार के बेतिया में आग लगने के कारण कई घर जलकर राख हो गए हैं. पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया के सेनुअरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात में अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए हैं. इस अगलगी में तीन मवेशियों के जलने की सूचना है. इस भीषण अगलगी में बर्तन, कपड़ा, अनाज, गहने और नगदी समेत सब कुछ जलकर खाक हो गया है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पाकर अग्निशामक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. ग्रामीण और अग्निशामक दस्ता की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक आधा दर्जन घर जलकर राख हो चुके थे. अचानक लगी आग से ताराचंद यादव, साहेब यादव, शुभी यादव, बुन्नी लाल यादव, मुन्ना यादव का घर जलकर आग की भेंट चढ़ गया. वहीं, मझौलिया अंचलाधिकारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है. क्षति का आकलन कर पीड़ितों को तत्काल प्रभाव से सहायता सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी. इस अगलगी की घटना ने गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग की लपटें काफी ऊंची थी. अगर अग्निशामक दस्ता समय से नहीं आता और एकजुट होकर ग्रामीण आग बुझाने में सहयोग नहीं करते तो पूरा गांव आग की लपेट में आ जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details