बिहार

bihar

Lok Sabha Election 2024: 'देश मांगे नीतीश कुमार', जेडीयू MLC के दावे पर बोली BJP- 'फिर आएंगे मोदी'

By

Published : Mar 20, 2023, 9:18 PM IST

नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जेडीयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर आगे बढ़ना चाहता है. पार्टी चाहती है कि वह विपक्षी की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनें. यही वजह है कि गाहे-बगाहे उनके नेता उनका नाम उछालते रहते हैं. सोमवार को भी बिहार विधान परिषद में ऊर्जा विभाग के साथ ही कुछ अन्य विभागों की बजट पर चर्चा हो रही थी. जिस पर विधान पार्षद बारी-बारी से अपनी बातों को रख रहे थे. चर्चा में हिस्सा लेते हुए जेडीयू के एमएलसी लल्लन सर्राफ ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सफलता के बाद अब देश नीतीश कुमार को पुकार रहा है. वहीं, जेडीयू एमएलसी की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे लोग सरकार में है तो इस तरह की बातें बोलेंगे ही लेकिन 2024 में कोई वैकेंसी नहीं है. 2024 में भी हम लोग नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे. बिहार में पिछली बार 39 सीट जीते थे, इस बार 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से सूरज का उगना तय है, उसी तरह 2024 में नरेंद्र मोदी का आना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details