बिहार

bihar

chaiti chath 2023:- हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिमों ने छठ व्रतियों को पिलाया नींबू-पानी का शरबत

By

Published : Mar 28, 2023, 1:58 PM IST

पटना में छठ पूजा पर एकता

पटना:लोक आस्था का महापर्व चैती छठपूजा का चार दिनों का अनुष्ठान संपन्न हो गया है. छठ व्रतियों को पुरानी मस्जिद के मौलाना ने हिंदू भाइयों के साथ मिलकर छठ पर्व के बाद नींबू पानी शरबत पिलाया. हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल कायम की है. इनलोगों ने गंगा जमुनी तहजीब की नई इबारत मसौढ़ी में कर दी है. उनलोगों ने व्रतधारियों को चाय भी पिलाई. कई मुस्लिम भाइयों ने कहा कि सभी को एक साथ मिलजुलकर पर्व मनाना चाहिए. हम सभी का अभी रमजान का चल रहा है. ऐसे में हम सभी रोजा रमजान के रोजेदार हैं. इस रोजा के महीने में सवाब का काम मिलता है. इसी कारण छठ व्रतियों को नींबू पानी शरबत और चाय का सेवा कर रहे हैं. ताकि हम सभी के बीच आपसी प्रेम, एकता बनी रहे. इस कार्यक्रम में पुरानी मस्जिद के मौलाना एजाज अली, भरत पूजा समिति के सभी सदस्यों में चंद्र केतु रेड्डी के साथ कई और लोग भी शामिल हुए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details